चंडीगढ़ एमएमएस कांड : आर्मी जवान मोहित राडार पर, पूछताछ में जुटी जम्मू-कश्मीर पुलिस

By: Sep 23rd, 2022 12:09 am

 रंकज की लगा रखी थी व्हाट्सऐप डीपी

चंडीगढ़ : पंजाब के मोहाली जि़ला में स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी घड़ूआं छात्रों के एमएमएस कांड में यूनिवर्सिटी छात्रा समेत तीनों आरोपियों से पंजाब पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) पूछताछ करने में जुटी है। वहीं अब मामले में अहम आरोपी के रूप में कथित रूप से आर्मी जवान मोहित कुमार की एंट्री होने से मामला और उलझ गया है। सूत्रों अनुसार इस मामले में नाम आने से जम्मू पुलिस इस आर्मी जवान से पूछताछ में जुटी है। वहीं पंजाब पुलिस की एसआइटी भी उससे सीधे पूछताछ कर सकती है।

सूत्र बताते हैं कि मामले में संलिप्तता सामने आने पर उसकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि यूनिवर्सिटी की छात्राएं जो मूलरूप से शिमला की है, वह पंजाब के मुकेरियां के रहने वाले इस आर्मी जवान के संपर्क में कैसे आई। मिली जानकारी के मुताबिक, मोहित ने रंकज वर्मा की डीपी अपने व्हाट्सऐप पर लगा रखी थी। उसका रंकज से लिंक भी जुटाने का प्रयास पुलिस कर रही है। लडक़ी पहले ही ब्लैकमेलिंग का शिकार होने की बात कह चुकी है। अभी तक जो 23 वीडियो सामने आए हैं, वह सभी उसी के थे। फिलहाल मोहित के रोल की जांच हो रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, गत शनिवार को जब घटना सामने आने के बाद वार्डन आरोपी लडक़ी से पूछताछ में जुटी थी तो आर्मी जवान के नंबर से लडक़ी को विडियो डिलीट करने के मैसेज आए थे। पुलिस को अभी मामले में फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है। लडक़ी समेत रंकज वर्मा और सन्नी मेहता के मोबाइल फोन पुलिस ने जब्त किए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App