कांग्रेस ने दिया एकजुटता का संदेश

कार्यकर्ता बोले, चुनावों के लिए कांग्रेस तैयार, भाजपा को देगी मुंहतोड़ जवाब

कार्यालय संवाददाता-केलांग
आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही शीत मरुस्थल के नाम से विख्यात लाहुल-स्पीति में भी चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस फेहरिस्त में रविवार को जिला मुख्यालय केलांग के समीप लाहुल-स्पीति कांग्रेस का जनरल हाउस आयोजित किया गया और इस बैठक में जिला के विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। बैठक में विशेषतौर पर लाहुल-स्पीति कांग्रेस के सह प्रभारी रोहित वत्स धामी मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ज्ञाल्छन ठाकुर ने की। बैठक में कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने और उनका मार्गदर्शन करने के लिए विशेषतौर पर लाहुल-स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर मौजूद रहे।

बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने जहां एकजुट होकर आगामी विधानसभा चुनावों में चुनाव लडऩे का ऐलान किया है वहीं पार्टी और संगठन को मजबूत करने के लिए भी रणनीति तैयार की। लाहुल-स्पीति के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे चुनावी मैदान में उतरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और इस बैठक के मंच से यह संदेश देना चाहते हैं कि लाहुल-स्पीति कांग्रेस एकजुट है और आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीत दिलाकर विधानसभा भेजेगी। इस अवसर पर लाहुल -स्पीति के पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक थी, एक है और एक रहेगी। उन्होंने कहा कि रविवार की बैठक में लाहुल-स्पीति के कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एकजुटता का परिचय देते हुए जहां यह संदेश दिया है कि आने वाले विधानसभा में भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता दिखाएंगे। वहीं प्रदेश की जनता का समर्थन भी कांग्रेस पार्टी के साथ है। उन्होंने कहा कि भाजपा जिस घोषणा पत्र के माध्यम से सत्ता में 2017 में आई थी उस घोषणा पत्र की एक भी घोषणा भाजपा सरकार पूरा नहीं कर पाई है। आगामी विधानसभा चुनाव में उतरेगी और कांग्रेस की झोली में लाहुल-स्पीति की सीट को जिता कर डालेगी।