पंजाब में 9784 घरों में मिला डेंगू मच्छर का लारवा, अब तक 2,95,634 घरों का सर्वे
डेंगू बुखार को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार कर रहा जागरूक और छिडक़ाव
मोहाली : जिला एसएएस शहर में डेंगू बुखार को रोकने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा इस वर्ष जनवरी माह से लगातार निरीक्षण, छिडक़ाव व जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सिविल सर्जन डा. आदर्शपाल कौर ने बताया कि इस वर्ष अब तक जिला के 2,95, 634 घरों और अन्य स्थानों का सर्वे किया जा चुका है। 9784 घरों में डेंगू मच्छर के लारवा पाए गए हैं और 1739 चालान किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि कई घरों में पहली बार लारवा पाए गए हैं, जिससे उन घरों के मालिकों को चेतावनी दी गई है और लारवा दोबारा पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान डेंगू बुखार के 316 मामले सामने आए हैं। डा. आदर्शपाल कौर के मुताबिक, स्वास्थ्य कर्मियों की टीमों ने घरों में कूलर, रेफ्रिजरेटर ट्रे, बर्तन, खाली टायर, डिब्बे और अन्य सामान की जांच की।
जांच के दौरान 941394 कंटेनरों की जांच की गई और 12839 कंटेनरों में लारवा पाए गए। डा. आदर्शपाल कौर ने लोगों से डेंगू के प्रति सतर्क और सतर्क रहने की अपील की और कहा कि वे अपने घरों और आसपास कहीं भी गंदा पानी खड़ा न होने दें। उन्होंने यह भी कहा कि जब नगर परिषद की टीम सडक़ों पर फॉगिंग करने आती है तो घरों के दरवाजे और शटर खुले रखने चाहिए ताकि मच्छरों को खत्म किया जा सके। डा. आदर्शपाल कौर ने जिला के निवासियों से डेंगू की रोकथाम में सहयोग करने की अपील की है। यदि किसी को डेंगू से पीडि़त होने का संदेह है, तो उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में जाकर जांच करवानी चाहिए। सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में डेंगू की जांच और इलाज नि:शुल्क है। जानकारी के लिए आप स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर 104 पर संपर्क कर सकते हैं। (एचडीएम)