राजनीतिक दलों को चंदे पर अंकुश लगे…

By: Sep 9th, 2022 12:05 am

राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे का फंडा को देशवासियों को समझने की जरूरत होगी और दलों को कारपोरेट्स से मिलने वाले हजारों करोड़ के चंदे को पारदर्शी बनाने की मांग हर देशवासी को उठाने की जरूरत होगी। कारपोरेट हो या कोई और हो, पर किसी के पास भी फालतू का पैसा नही होता है जो खैरात में बांटना शुरू कर दे। कारपोरेट जगत दलों को चंदा इसलिए देते हैं ताकि सरकार बनने के बाद सरकार की छत्रछाया में उनका कारोबार दोगुनी-चौगुनी हो सके।

चंदा देने वाले कारपोरेट्स को सरकारें टैक्स में भारी रियायतें देकर हजारों करोड़ का फायदा पहुंचाती हैं, पर सरकारी तिजोरी को नुकसान होता है। बड़े-बड़े ठेके दिए जाते होंगे, शायद बैंकों से कर्ज दिलाने में भी सहायता करते होंगे। इसलिए चंदे पर कुछ हद तक अंकुश लगना चाहिए।

-रूप सिंह नेगी, सोलन


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App