दोरजे बोले, किसानों को डिमांड के मुताबिक मिले आलू का बीज

निजी संवाददाता-केलांग
किसानों ने जिला परिषद की कृषि और उद्योग समिति के माध्यम से पर्याप्त बीज आलू उपलब्ध करवाने की मांग की है। समिति के अध्यक्ष एवं जिप सदस्य दोरजे लारजे ने बताया कि किसानों ने कृषि संबंधी समस्याओं को लेकर उन्हें बताया है। सोमवार को किसानों की समस्याओं को लेकर जिला कृषि उपनिदेशक से बैठक हुई। कहा कि विभाग से मांग की गई कि अगले सीजन किसानों को उनके डिमांड के मुताबिक बीज आलू उपलब्ध करवाया जाए। दोरजे ने बताया कि इस बार घाटी के किसानों को महज पांच किलो बीज आलू वितरित किए गए हैं जो ऊंट के मुंह में जीरा के समान है।

दोरजे लारजे ने कहा कि किसानों को कृषि विभाग की तरफ से पहले की तरह गोभी का बीज भी उपलब्ध करवाया जाए। कहा कि मार्कंडेय के कृषि मंत्री बनने के बाद किसानों को सबसिडी पर मिलने वाला गोभी का बीज मिलना बंद हो गया है, जिससे किसानों को महंगे दामों पर बीज खरीदना पड़ रहा है। कहा कि लाहुल में आज बड़े पैमाने पर गोभी की खेती हो रही है। लिहाजा किसानों को विभाग की तरफ से सबसिडी पर गोभी के बीज उपलब्ध करवाया जाए। बैठक में दोरजे ने कहा कि विभाग समय पर किसानों माइक्रो न्यूट्रेन्ट्स उपलब्ध करवाए। कहा कि इस बार भी विभाग ने किसानों देरी से माइक्रो न्यूट्रेन्ट्स वितरित किए जिसका किसानों को फायदा नही मिला। कृषि उपनिदेशक डाक्टर चौधरी राम ने समिति अध्यक्ष दोरजे लारजे की मांगों को गंभीरता से लेते हुए किसानों को राहत पहुंचाने का भरोसा दिया है।