केंद्रीय कर्मचारियों-पेंशनरों को चार फीसदी डीए

By: Sep 29th, 2022 12:02 am

त्योहारों से पहले केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा, मुफ्त राशन की स्कीम तीन महीने और बढ़ी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

केंद्र सरकार ने बुधवार को कैबिनट की बैठक में त्योहारों से पहले दो बड़े तोहफे दिए है। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दे दी गई है। अब केंद्रीय कमर्चारियों का डीए 32 फीसदी से बढक़र 38 फीसदी हो गया है। सरकार का यह फैसला जुलाई महीने की पहली तारीख से लागू हो जाएगा। इसका मतलब है कि केंद्रीय सरकार के कर्मियों को जुलाई महीने से ही बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा। जुलाई और अगस्त महीने के लिए डीए मद में एरियर का भुगतान किया जाएगा। सरकार के इस फैसले से केंद्र सरकार के 47 लाभ कर्मचारियों को फायदा पहुंचेगा।

केंद्र सरकार के इस फैसले का केंद्रीय कर्मियों के अलावा पेंशनर्स को भी लाभ मिलेगा। ऐसे में उनके लिए भी बढ़ती महंगाई के बीच डीए मद में चार प्रतिशत का इजाफा हो गया है। अब पेंशनधारियों का डीए भी बढक़र 38 प्रतिशत हो गया है। इसके साथ ही सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के तहत मुफ्त राशन वितरण की अवधि को भी तीन महीने के लिए बढ़ा दिया है। यह स्कीम 30 सितंबर को समाप्त होने वाली थी। तीन महीने तक मुफ्त राशन की स्कीम को आगे बढ़ाने से खजाने पर 45,000 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा। बता दें कि देश में वर्तमान में चल रहे मुफ्त राशन स्कीम से देश के करीब 80 करोड़ गरीब लोग लाभान्वित हो रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App