सेरी में स्वास्थ्य उपकेंद्र का लोकार्पण

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सहजल ने कई पंचायतों में किए उद्घाटन-लोकार्पण, प्राथा में 108 एंबुलेंस को दिखार्ई हरी झंडी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- सोलन
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री डॉ. राजीव सहजल ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला दघोग में 3 लाख रुपए की लागत से निर्मित दो अतिरिक्त कमरों, 9 लाख रुपए की लागत से बने सामुदायिक सेवा केंद्र प्राथा, 7 लाख रुपए से बने प्रथा स्कूल के खेल मैदान, 10 लाख रुपए से निर्मित संपर्र्क सडक़ से स्कूल तक टाइल कार्य का लोकार्पण भी किया। ग्राम पंचायत नारायणी के बड़ोग गांव में 12 लाख रुपए से निर्मित पटवार भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत नेरी कलां के सेरी में स्वास्थ्य उप केंद्र का उद्घाटन तथा नव उन्नयन राजकीय उच्च विद्यालय नेरी कलां का शुभारंभ भी किया। इसके उपरांत स्वास्थ्य मंत्री ने ग्राम पंचायत नेरी कलां के दघोग और ग्राम पंचायत प्राथा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गत वर्षो में ग्राम पंचायत नेरी कलां में 31 लाख रुपए तथा ग्राम पंचायत प्राथा में 51 लाख रुपए विभिन्न विकास कार्यों पर खर्च किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि गुणवत्ता युक्त शिक्षा उपलब्ध करवाना सरकार का प्रयास रहा है। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में प्राथा पंचायत में अटल आदर्श विद्यालय खुलने से शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक विकास होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक समान अभूतपूर्व विकास हुआ है। सरकार का कार्यकाल विकास की दृष्टि से सराहनीय व ऐतिहासिक रहा है। प्रदेश सरकार ने विकास के नए-नए आयाम स्थापित किए है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास को लेकर विकास करवाया गया है। किसानों को हर 4 महीने के अंतराल पर दो-दो हजार रुपये करके 3 किस्तों में दी जा रही है। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने प्राथा में 108 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया। उन्होंने वाध गांव के खेड़ा मंदिर के लिए 2 लाख रुपए और स्थानीय स्वयं सहायता समूह को 20 हजार देने की घोषणा की।