350 बसें खरीदेगी एचआरटीसी, वाहन क्रय समिति की बैठक में परिवहन मंत्री ने दी मंजूरी

By: Sep 23rd, 2022 12:08 am

यात्रियों को बेहतर परिवहन सेवाएं दे रही प्रदेश सरकार
28 सीट क्षमता की 25, 36 सीट क्षमता की 150, 46 सीट क्षमता की 175 बसें शामिल
मीटिंग में 39 सीट क्षमता की 22 सुपर लग्जरी बसें खरीदने के लिए भी अनुमति

स्टाफ रिपोर्टर—शिमला
परिवहन मंत्री विक्रम सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम की वाहन क्रय समिति की बैठक आयोजित हुई। परिवहन मंत्री ने बताया कि बैठक में हिमाचल पथ परिवहन निगम के लिए 350 (बीएस-6) साधारण बसें क्रय करने के लिए अनुमति प्रदान की गई। इसमें 28 सीट क्षमता की 25 बसें, 36 सीट क्षमता की 150 तथा 46 सीट क्षमता की 175 बसें सम्मिलित हैं।

बैठक में 39 सीट क्षमता की 22 वातानुकूलित सुपर लग्जरी बसें खरीदने के लिए भी अनुमति प्रदान की गई। विक्रम सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को गुणात्मक परिवहन सेवाएं प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है। इस दिशा में निरंतर अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। इन बसों की खरीद से राज्य के सभी क्षेत्रों विशेषकर दूरदराज के क्षेत्रों में लोगों को बस सेवा प्रदान करने में सहायता मिलेगी। बैठक में एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार, समिति के सदस्य सुशील शर्मा, रतन सिंह राठौर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App