ICC ने किया टी20 वर्ल्ड कप 2022 की प्राइज मनी का ऐलान, जीतने वाली टीम को मिलेंगे इतने करोड़

By: Sep 30th, 2022 3:23 pm

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने शुक्रवार को पुरुष टी20 विश्व कप 2022 की प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है। वर्ल्ड कप में जीतने वाली टीम को 16 लाख डॉलर (13 करोड़ 53 हज़ार 760 रुपए) की पुरस्कार राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। आईसीसी ने बताया कि 13 नवंबर को होने वाले फाइनल हारने वाली टीम को आठ लाख डॉलर (छह करोड़, 50 लाख, 56 हज़ार 880 रुपए) की पुरस्कार राशि दी जाएगी, जबकि सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को चार-चार लाख डॉलर (तीन करोड़, 25 लाख 31 हज़ार 200) दिए जाएंगे।

आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2021 की तरह ही सुपर-12 चरण से बाहर होने वाली आठ टीमों को 70 हज़ार डॉलर मिलेंगे। अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका सुपर-12 में पहुंच चुके हैं। पहले दौर में बाहर हुई चारों टीमों को प्रत्येक को 40,000 डॉलर मिलेंगे। जिन टीमों के अभियान पहले दौर में शुरू होंगे, उनमें नामीबिया, नीदरलैंड, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, वेस्ट इंडीज और जिम्बाब्वे शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App