बरसात से लाहुल में 25 करोड़ का नुकसान

विधायक विक्रम जरयाल ने ली नुकसान की फीडबैक, सरकार को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

कार्यालय संवाददाता-केलांग
प्रदेश के जनजजातीय जिला लाहुल-स्पीति में इस बार बरसात ने भारी तबाही मचाई है। लाहुल-स्पीति को बरसात के मौसम में करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। अब तक लाहुल व उदयपुर मंडल के विभिन्न क्षेत्रों में 25 करोड़ 61 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। इसमें सबसे अधिक नुकसान सडक़ मार्गों, पुलों, पेयजल व सिंचाई योजनाओं को पहुंचा है। बता दें कि भटियात के विधायक एवं विधानसभा के मुख्य सचेतक विक्रम जरयाल ने बुधवार को लाहुल का दौरा करके इस बार बरसात से हुए नुकसान का जायजा लिया। बैठक के दौरान विक्रम जरयाल ने विभाग बार अधिकारियों से नुकसान का विस्तृत ब्यौरा लिया एवं प्रभावितों को तुरंत राहत के तौर पर और सेवाएं पुन: बहाल करने पर खर्च राशि बारे जाना। इस अवसर पर मुख्य सचेतक विक्रम जरयाल ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के विशेष दिशा-निर्देशानुसार लाहुल में हुए नुकसान का आकलन करने के लिए केलांग आए हैं।

उन्होंने जिला प्रशासन से लाहुल में हुए नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लाहुल में हुए नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सौंपी जाएगी। इसके बाद राहत राशि के लिए मामला केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। इस अवसर पर एसडीएम प्रिया नागटा ने मुख्य सचेतक को लाहुल व उदयपुर मंडल में मानसून के दौरान बरसात से हुए नुकसान के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि इस बार मानसून के दौरान लाहुल व उदयपुर मंडल के विभिन्न क्षेत्रों में 25 करोड़ 61 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। इसमें सबसे अधिक नुकसान सडक़ मार्गों, पुलों, पेयजल व सिंचाई योजनाओं को पहुंचा है। भारी बारिश के दौरान लोक निर्माण विभाग को पांच करोड़ 77 लाख रुपए, जलशक्ति विगाग को 19 करोड़ 44 लाख 50 हजार रुपए, कृषि विभाग को 38 लाख रुपए, राजस्व विभाग स्पीति को 80 हजार रुपए तथा शिक्षा विभाग लाहुल को करीब 74 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। इसके अतिरिक्त अन्य परियोजनाओं को भी आंशिक रूप से नुकसान हुआ है। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।