नालागढ़ बार एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को बताईं मांगें

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नालागढ़
नालागढ़ बार एसोसिएशन ने हाल ही में सीएम जयराम ठाकुर के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान ज्ञापन सौंप कर अधिवक्ताओं की मांगों को उठाया। एसोसिएशन ने नालागढ़ में नए न्यायिक परिसर के निर्माण के लिए भूमि स्थानांतरण के कार्य को जल्द करवाने और बीबीएन में बढ़ते कार्य की वजह से दो नए उप न्यायालय खोलने की मांग रखी। इसके अलावा जिला उपभोक्ता आयोग का नालागढ़ में कैंप कोर्ट शुरू करने की मांग भी सीएम के समक्ष उठाई। सीएम जयराम ठाकुर ने नालागढ़ बार एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल की मांगों को सुहानुभूति पूर्वक सुना और इन पर प्राथमिकता से कार्रवाई का आश्वासन दिया। नालागढ़ बार ऐसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र ठाकुर ने बताया कि उन्होंने नालागढ़ के अन्य अधिवक्ताओं के साथ सीएम को ज्ञापन सौंप कर प्राथमिकता के आधार पर नालागढ़ में नए न्यायिक परिसर के निर्माण के लिए भूमि के हस्तांतरण की प्रक्रिया में तेजी लाने का अनुरोध किया।

उन्होंने बताया कि घनसोत गांव में 50 बीघा जमीन नए न्यायिक परिसर के लिए चिन्हित की गई है। नालागढ़ बार ऐसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र ठाकुर की अगुवाई में महासचिव दरबारा सिंह, दिनेश कौशल, बीएस रानू, विवेक कौशल, हरपाल सिंह व अभिजीत ठाकुर ने सीएम के समक्ष अधिवक्ताओं व नए न्यायालय परिसर के निर्माण संबधित बिषयों को उठाया। ऐसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र ठाकुर ने सीएम को बताया कि वर्ष 2003 में मिले औद्योगिक पैकेज के उपरांत नालागढ़ उपमंडल एक वाणिज्यिक केंद्र के रूप में विकसित हुआ है। इस क्षेत्र में औद्योगीकरण के उपरांत उपभोक्ता विवादों / मामलों की संख्या भी कई गुना बढ़ गई है। मौजूदा समय में पीडि़़त जनता व उपभोक्ताओं को अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए सोलन जाना पड़ता है। ऐसे मामले में एसोएिशन ने सीएम से आग्रह किया कि जिला उपभोक्ता आयोग का नालागढ़ में कैंप कोर्ट शुरू किया जाए ताकि उपभोक्ताओं को राहत मिल सके।