नालागढ़ को करेंगे क्राइम फ्री

By: Sep 25th, 2022 12:45 am

डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने कार्यभार संभालते ही गिनाईं प्राथमिकताएं
विपिन शर्मा-बीबीएन
नालागढ़ में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के साथ साथ अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन प्राथमिकता से कार्य करेगा। उक्त शब्द नालागढ़ के नए डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने कार्यभार संभालने के उपरांत कहे। बता दें कि एचपीएस अधिकारी मानवेंद्र ठाकुर इससे पूर्व नाहन में एसएचओ के पद पर तैनात थे ए जिन्हें प्रमोशन के बाद अब नालागढ़ में बतौर डीएसपी पहली तैनाती मिली है। वर्ष 2008 में बतौर सब इंस्पेक्टर हिमाचल पुलिस सर्विस ज्वॉइन करने वाले मानवेंद्र ठाकुर विजिलेंस में भी सेवाएं दे चुके है। डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा की नालागढ़ क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तत्परता से कार्य करेगा।

इसके अलावा सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने, नशे के नेटवर्क को तोडऩा भी उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेगा। उन्होंने कहा कि शहर में कानून व्यवस्था के साथ ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने पर गंभीरता से प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नालागढ़ के साथ लगती पंजाब की सीमा पर सुरक्षा घेरा कड़ा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर बैठक करते हुए एरिया में चल रही गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी और अवैध खनन पर भी शिकंजा कसा जाएगा। डीएसपी मानवेंद्र ने क़ानून व्यवस्था बनाये रखने और अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील की है। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App