विभाग ही करेंगे कांस्टेबल-फार्मासिस्ट भर्ती

By: Sep 30th, 2022 12:01 am

हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग सिर्फ पटवारी-स्टाफ नर्स तक रहेगा सीमित

राज्य ब्यूरो प्रमुख — शिमला

हिमाचल सरकार ने हमीरपुर स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के संविधान में बदलाव करते हुए सिर्फ दो और कैटेगरी की भर्ती आयोग को दी है। अतिरिक्त मुख्य सचिव कार्मिक विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग पटवारी और स्टाफ नर्स की भर्ती करेगा, लेकिन अन्य 11 कैटेगरी की भर्ती को आयोग के दायरे से बाहर ही रखा गया है। इन 11 कैटेगरी में सभी विभागों के ड्राइवर, पुलिस विभाग के कांस्टेबल, जेल विभाग के वार्डर, आयुर्वेद विभाग के फार्मासिस्ट, स्वास्थ्य विभाग के फार्मासिस्ट, पशुपालन विभाग के फार्मासिस्ट, मेल हैल्थ वर्कर, दाई, आयुर्वेद विभाग के लैबोरेटरी टेक्नीशियन, वन विभाग के फोरेस्ट गार्ड, फायरमैन और कंपाउंडर शामिल हैं। इन पदों को पहले भी आयोग के दायरे से बाहर रखा गया था, लेकिन बीच में जब कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पेपर लीक का मामला आया, तो यह माना जा रहा था कि किसी और भर्ती एजेंसी को यह काम दिया जा सकता है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

राज्य सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार आयोग के संविधान के पैरा दो में यह संशोधन किया गया है। सिर्फ दो कैटेगरी पटवारी और स्टाफ नर्स की आयोग को भर्ती के लिए दी गई है, जबकि अन्य 11 कैटेगरी संबंधित विभाग अपने हिसाब से भर्तियां कर सकेंगे। दरअसल यदि विभाग चाहे, तो हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग को भर्ती के लिए रिक्विजिशन भेज सकते हैं। इससे पहले कई विभाग दायरा न होने के बावजूद आयोग को भर्तियों के लिए रिक्वेस्ट भेजते हैं, लेकिन अब कार्मिक विभाग ने आयोग के संविधान और सरकार के रूल्स ऑफ बिजनेस में संशोधन कर यह क्लियर प्रावधान कर दिया है। एक वजह शायद यह भी है कि पुलिस कांस्टेबल और ड्राइवरों की भर्ती के लिए ग्राउंड टेस्ट एक अहम प्रक्रिया रहती है, जिसकी व्यवस्था हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग में भी नहीं है, लेकिन फार्मासिस्ट से लेकर मेल हैल्थ वर्कर और लेबोरेटरी टेक्नीशियन आदि को भी इसे बाहर रखना हैरान जरूर करता है।