ईवीएम-वीवीपैट के बारे में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम तय

By: Sep 7th, 2022 12:11 am

निजी संवाददाता-केलांग
जिला लाहुल-स्पीति के लाहुल मंडल के सभी 63 पोलिंग बूथ में ईवीएम व वीवीपैट के बारे में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम तय कर दिए गए हैं। यह जानकारी रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी, 21-लाहुल-स्पीति (अनुसूचित जनजाति) विधानसभा क्षेत्र प्रिया नागटा ने मंगलवार को केलांग में दी। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यलाय केलांग में जिला निर्वाचन अधिकारी/रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में विधानसभा चुनावों की तिथि घोषत होने तक मतदाताओं को ईवीएम व वीवीपैट के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि खंड विकास अधिकारी कार्यालय उदयपुर में तैनात कनिष्ठ अभियंता सुरेंद्र व विद्युत बोर्ड केलांग के कनिष्ठ अभियंता सुख चंद सात सितंबर को चिमरेट, घारी, तिंगरेट, करपठ, आठ सितंबर को छालिंग, खंजर व नौ सितंबर को कोली, त्रिलोकनाथ, किशोरी में मतदाताओं को ईवीएम व वीवीपैट के बारे जानकारी प्रदान करेंगे।

कनिष्ठ अभियंता लोक निर्माण विभाग अजीत व कनिष्ठ अभियंता टशी पालजोर दिनांक सात सितंबर को नालडा, जसरथ, जुन्डा, जाहलमा में, आठ सितंबर को गोहरमा, लिन्डूर, जोबरंग व शानशा, नौ सितंबर को कीर्तिंग, लिंगर, रूआलिंग व लोट के मतदाताओं को ईवीएम व वीवीपैट के बारे जागरूक करेंगे। कनिष्ठ अभियंता लोक निर्माण विभाग विजय व कनिष्ठ अभियंता अजय दिनांक सात सितंबर को केलांग, अप्पर केलांग, युरनाथ, व गुमरंग, आठ सितंबर को क्वारिंग, तीनो, कोलोंग व गैमूर व नौ सितंबर को जिस्पा, दारचा सुमदो, रारिक व योचे में मतदाताओं को ईवीएम व वीवीपैट के बारे जागरूक करेंगे। कनिष्ठ अभियंता राजेश कुमार व कनिष्ठ अभियंता विवेक दिनांक सात सितंबर को सिस्सू, तेलिंग व हिप्र रा. वि. बोर्ड कोकसर के पोलिंग स्टेशन के मतदाताओं को ईवीएम व वीवीपैट के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App