केंद्र में भी डीजीपी के पद पर रहेंगे संजय कुंडू, कभी भी प्रतिनियुक्ति पर बुला सकता है केंद्र

By: Sep 23rd, 2022 12:04 am

संजीव रंजन-श्याम भगत नेगी और अतुल वर्मा में से बनेगा नया डीजीपी

अमन वर्मा — शिमला
पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू को केंद्र सरकार में डीजीपी के पद ही तैनात किया जाएगा। केंद्र सरकार डीजीपी संजय कुंडू को कभी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए बुला सकती है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू का नाम केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए ऑफर लिस्ट में डाल दिया है। ऐसे में अब केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा कभी भी डीजीपी संजय कुंडू को प्रतिनियुक्ति पर बुलाया जा सकता है। वह वर्तमान में हिमाचल पुलिस को संभाल रहे हैं और 2024 तक अपना सामान्य कार्यकाल पूरा करेंगे। केंद्रीय मंत्री-परिषद की नियुक्ति समिति ने उनके स्तर पर केंद्र में पद धारण करने के लिए पैनल में शामिल करने की स्वीकृति दे दी है।

केंद्र में पद धारण करने के लिए पैनल में 14 राज्यों के पुलिस अधिकारियों ने आवेदन किया था। मंत्री परिषद की नियुक्ति समिति ने 1989 बैच के आईपीएस अधिकारियों को उनके स्तर पर केंद्र में पद धारण करने के लिए पैनल में शामिल करने की स्वीकृति प्रदान की है। संजय कुंडू वर्ष 2020 से हिमाचल प्रदेश में डीजीपी के पद पर तैनात हैं। केंद्र में डीजी लेवल की पोस्ट खाली होने पर उन्हें केंद्र में नियुक्ति दी जाएगी। डीजीपी संजय कुंडू के प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद हिमाचल प्रदेश में डीजीपी का पद खाली होने के बाद केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए आईपीएस अधिकारियों में 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी संजीव रंजन ओझा, 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी श्याम भगत नेगी, 1992 बैच आईपीएस अधिकारी डा. अतुल वर्मा में से किसी को प्रदेश में डीजीपी के पद पर तैनात किया जा सकता है। गौर हो कि भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद नई दिल्ली से उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से ही बुलाकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश का डीजीपी बनाया था। 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी कुंडू ने स्वयं प्रतिनियुक्ति पर जाने की इच्छा जताई थी। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए बाकायदा उन्होंने प्रदेश सरकार के पास आवेदन किया था। मुख्यमंत्री ने कुछ दिनों पहले डीजीपी संजय कुंडू की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति की फाइल पर हस्ताक्षर किए थे। अब केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा कभी भी डीजीपी संजय कुंडू को प्रतिनियुक्ति पर बुलाया जा सकता है। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App