बारालाचा दर्रा में बर्फबारी, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

By: Sep 25th, 2022 12:55 am

गाडिय़ों की आवाजाही के लिए निर्धारित की समय सीमा, फिसलन से बढ़ा खतरा

कार्यालय संवाददाता-केलांग
प्रदेश के जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है। बर्फबारी होने से तापमान में गिरावट आई है। वहीं, एनएच-003 पर भी बर्फबारी होने से मार्ग फिसलन भरा हो गया है। वहीं, लाहुल-स्पीति प्रशासन ने एनएच-003 पर वाहनों की आवाजाही के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है। उपायुक्त लाहुल-स्पीति सुमित खिमटा ने इस संदर्भ में आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि बीआरओ 70 आरसीसी और पुलिस विभाग के इनपुट के अनुसार बारालाचा पर बर्फबारी और ब्लैक आइसिंग के कारण यातायात सुरक्षित नहीं है।

इस मार्ग पर वाहन के फिसलने का खतरा बना हुआ है। जिसके चलते एनएच-003 मनाली-सरचू हाईवे पर दारचा और सरचू से सुबह नौ बजे से पहले और दोपहर तीन बजे के बाद आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस सडक़ पर यातायात नियम को मौसम और सडक़ की स्थिति के अनुसार आवश्यकतानुसार संशोधित किया जाएगा। घाटी के मौसम सडक़ की स्थिति और किसी भी प्राकृतिक आपदा, घटना की स्थिति में अधिक जानकारी के लिए जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा है कि आपात स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, जिला लाहौल एवं स्पीति से इन नंबरों 94594-61355, 01900202509, 510, 517 और टोल फ्री-1077 पर संपर्क कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App