प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में खाली सीटें के लिए स्पॉट काउंसिलिंग आज
दिव्य हिमाचल ब्यूरो — हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने एमबीए, एमसीए, एमएससी पर्यावरण विज्ञान, भौतिक विज्ञान, एमटेक, एमबीए (पर्यटन), बीएचएमसीटी, पीजी डिप्लोमा योग, बी आर्क और बी फार्मेसी (लेटरल एंट्री) की खाली सीटें को भरने के लिए 23 सितंबर को स्पॉट काउंसिलिंग कराने का निर्णय लिया है। अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो. राजेंद्र गुलेरिया ने कहा कि उपरोक्त विषयों की कई शिक्षण संस्थानों में सीटें खाली रह गई हैं, जिन्हें भरने के लिए स्पॉट काउंसिलिंग करवाई जा रही है।
स्पॉट काउंसिलिंग के लिए पात्र विद्यार्थियों को संबंधित शिक्षण संस्थान में जाना होगा। इसके अलावा जिन अभ्यर्थियों ने पहले काउंसिलिंग के लिए आवेदन नहीं किया था और आवेदन फीस नहीं भरी थी उन्हें 1550 रुपए फीस भी जमा करवानी होगी। इसके अतिरिक्त अगर किसी अभ्यर्थी को सीट प्राप्त होती है, तो उन्हें विश्वविद्यालय शुल्क 3000 रुपए के साथ संबंधित शिक्षण संस्थान के सभी शुल्क उसी समय देकर सीट पक्की करवानी होगी।