आर्थिक मंदी के खतरे से सहमा शेयर बाजार

एजेंसियां-मुंबई

ऊंची ब्याज दर और ऊर्जा संकट से दुनिया के एक बार फिर आर्थिक मंदी की चपेट में आने के खतरे से वैश्विक बाजार के दो वर्ष के निचले स्तर तक लुढक़ने के दबाव में स्थानीय स्तर पर धातु, बैंङ्क्षकग, पावर और वित्तीय सेवाएं समेत चौदह समूहों में हुई बिकवाली से बुधवार को शेयर बाजार लगातार छठे दिन भी गिरकर बंद हुआ। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 509.24 अंक यानी 0.89 प्रतिशत लुढक़कर दो माह के निचले स्तर और 57 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 56598.28 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) 148.80 अंक अर्थात 0.87 टूटकर 17 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 16858.60 अंक पर आ गया। इस दौरान बीएसई का मिडकैप 0.47 फीसदी उतरकर 24,437.61 अंक और स्मॉलकैप 0.43 फीसदी गिरकर 27,870.64 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई में 3532 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2092 गिरावट जबकि 1335 में तेजी रही वहीं 105 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 35 कंपनियां लाल जबकि शेष 15 हरे निशान पर रही।