मनमोहन सरकार के आखिरी समय में अटक गई थी अर्थव्यवस्था

By: Sep 25th, 2022 12:06 am

एजेंसियां — अहमदाबाद

देश की प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस टेक्नोलॉजीज के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति ने कहा है कि मनमोहन सिंह सरकार के आखिरी वर्षों में सरकारी फैसलों में देरी के चलते देश की आर्थिक वृद्धि थम गई थी। श्री मूर्ति ने अहमदाबाद स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम-ए) की एक बैठक में कहा कि मैं, 2008 से 2012 के बीच लंदन में एचएसबीसी के निदेशक मंडल का सदस्य था। उस दौर के पहले कुछ वर्षों में निदेशक मंडल की बैठकों में जब चीन का उल्लेख दो से तीन बार हुआ करता था, तो भारत का नाम केवल एक बार आता था, लेकिन जब मेरा एसबीसी के निदेशक मंडल से निकलने का वक्त आया, तो उस समय भारत की चर्चा शायद ही होती थी, जबकि उस समय सरकार की बागडौर प्रधानमंत्री ङ्क्षसह के हाथ में ही थी। श्री मूर्ति ने कहा कि मुझे नहीं पता कि बाद के वर्षों में क्या हो गया था, लेकिन मनमोहन सिंह सरकार के आखिरी दौर में भारत की आर्थिक वृद्धि ठहर गई थी। श्री मूर्ति नेे कहा कि उस वक्त फैसले तेजी से नहीं हो रहे थे, हर चीज में देरी होती थी। जब मैं एचएसबीसी के निदेशक मंडल से अलग हुआ तो उन दिनों बोर्ड की बैठकों में यदि चीन का उल्लेख 30 बार होता था, तो भारत का जिक्र शायद ही एक-आध बार होता था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App