सिस्सु में धूमधाम से मनाया लायुल उत्सव द मिलन-2022

By: Sep 19th, 2022 12:15 am

तकनीकी शिक्षा मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत

कार्यालय संवाददाता-केलांग
तकनीकी शिक्षा एवं जनजातीय विकास मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने रविवार को लाहुल-स्पीति विधानसभा क्षेत्र के सिस्सु में दो दिवसीय लायुल उत्सव द मिलन 2022 की सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि उत्सवों के आयोजन से जहां हमें आपस में मिलने का बेहतर अवसर मिलता है वहीं इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलता है। तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि लाहुल-स्पीति जिला पर्यटन की दृष्टि से अहम स्थान रखता है तथा हर साल न केवल देश बल्कि विदेशों से भी लाखों पर्यटकों को आकर्षित करता है।

उन्होंने कहा कि प्रकृति ने जिला को अपार प्राकृतिक सुंदरता से और स्वास्थ्य जलवायु से नवाजा है। उन्होंने कहा कि अटल टनल बनने से जिला का नाम प्रदेश, देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी अलग पहचान रखता है तथा इसके बनने से जिला में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिला है। तकनीकी शिक्षा मंत्री ने मेले के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी। मेला कमेटी के अध्यक्ष राजेश कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा लाहुली परंपरा के अनुसार सम्मानित किया। इस मेले में स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ अन्य जिलों के कलाकारों ने भाग लेकर अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान फैशन शो का भी आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उत्सव में दौरान स्वयं सहायता समूहों द्वारा विभिन्न पारंपरिक व्यंजनों के स्टॉल लगाए गए हैं जहां पर लोगों ने इनका भरपूर आनंद उठाया। इस अवसर पर टीएसी मेंबर शमशेर सिंह, नायब तहसीलदार राम चंद नेगी, प्रधान सिस्सु राजीव, सचिव नरेश, दोरजे अंगरूप, बीडीसी अंजू, प्रधान गोंदला सूरज, पूर्व प्रधान सिस्सु मनोज विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और पर्यटक मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App