नई शिक्षा नीति में भेदभाव को कोई स्थान नहीं

By: Sep 25th, 2022 12:57 am

जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा में वर्कशाप के दौरान बोलीं रिसोर्स पर्सन वेघा शर्मा

जिला संवाददाता- कांगड़ा
समाज के बदलते स्वरूप एवं नई शिक्षा नीति में किसी भी प्रकार के भेदभाव का कोई स्थान नहीं है। जेंडर सेंसटिविटी पर आयोजित सीबीएसई वर्कशॉप में चंडीगढ़ से आई रिसोर्स पर्सन वेघा शर्मा ने हर पहलू पर गहराई से चर्चा की और शिक्षकों को कई सुझाव देकर आधुनिक शिक्षा से पारंगत किया। जिला कांगड़ा के 98 शिक्षकों ने हाजिरी लगाई, रिसोर्स पर्सन ने टिप्स दिए कि स्कूल में किसी भी प्रकार का भेदभाव न करें, छात्र हो या छात्रा सभी को एक समान कार्य सौंपें और उन्हें पूरा करने की प्रेरणा दें। दो सत्रों में चली वर्कशॉप में वेघा शर्मा ने बताया कि पुराने समय में पुरुष कमाता था, लेकिन आज महिलाएं भी नौकरी व अन्य कार्य कर रही हैं और उनकी भी अपेक्षा रहती है कि घर में कोई उनका हाथ बंटाए। वेघा शर्मा ने बताया कि स्कूल में जो कार्य छात्र करते हैं, वे छात्राएं भी कर रही हैं, तो सुई-धागा व अन्य लड़कियों के कार्य छात्रों को सिखाए जाएं, ताकि किसी प्रकार की असमानता न रहे।

इससे पहले प्रधानाचार्य सुनील कांत चड्ढा ने रिसोर्स पर्सन का स्वागत किया व सरस्वती वंदना के बाद वर्कशॉप की शुरुआत हुई। जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा में जिला के सीबीएसई स्कूलों से 98 शिक्षकों ने हिस्सा लिया व किसी भी प्रकार का लिंग भेदभाव न करने की शपथ ली। स्कूल में मेहमान शिक्षकों के लिए धाम का विशेष प्रबंध किया गया। श्री चड्डा ने बताया कि इससे पहले भी स्कूल में कई वर्कशॉप का सफल आयोजन किया जा चुका है। श्री चड्ढा ने प्रधानाचार्यों का जीएवी में शिक्षक भेजने के लिए धन्यवाद किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App