बाणगंगा में नहा रहे भक्तों के कपड़े ले उड़े चोर

By: Sep 28th, 2022 12:10 am

कांगड़ा में मोबाइल-नकदी-गाड़ी की चाबी सहित अन्य कीमती सामान ले गए शातिर

राकेश कथूरिया—कांगड़ा
शरद नवरात्र के दौरान कांगड़ा में माता के भक्तों के आगमन के साथ ही चोर गिरोह भी सक्रिय हो गया है। बताते चलें कि बाणगंगा में स्नान करने के बाद भक्त मां के दर्शन करने जाते हैं। बाणगंगा में चोर गिरोह सक्रिय होने से मां के भक्तों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। मंगलवार को दिल्ली से आए भक्त प्रेम सिंह के कपड़े चोर गिरोह ने उठा लिए। कपड़ों में 20 हजार रुपए नकद थे। प्रेम सिंह ने बताया कि उसी दौरान एक और यात्री के कपड़े भी उठाए थे, जिसमें एक मोबाइल, गाड़ी की चाबी और 15 हजार रुपए नकद थे। ऐसे में मां के भक्तों में हडक़ंप मच गया है। दरअसल बाहरी प्रदेशों से आए श्रद्धालु पुलिस के पास जाने से कतरा रहे हैं और अपने राज्य को रवाना हो जाते हैं।

पीडि़त भक्त प्रेम सिंह ने बताया कि इसे लेकर पुलिस प्रशासन को सचेत होना पड़ेगा, ताकि श्रद्धालुओं की दिक्कत खत्म हो। मंदिर ट्रस्टी नरेंद्र शर्मा का आरोप है कि बाणगंगा में चोर गिरोह की पौ बारह हैं और वे मेलों के दौरान सक्रिय हो जाते हैं। वह कहते हैं कि इस मसले को वे पहले मंदिर ट्रस्ट की बैठकों में भी उठा चुके है, लेकिन पुलिस प्रशासन व मंदिर प्रशासन का ऐसा कोई बंदोबस्त वहां नहीं है, जहां श्रद्धालु कोई घटना होने पर शिकायत कर सकें। मंदिर अधिकारी सुरेश शर्मा ने बताया कि इसके बारे में अभी तक उन्हें कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। अलबत्ता वे यह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी घटनाएं यहां ना हो। मां के भक्त यहां श्रद्धा और आस्था लेकर आते है,ं अगर उनके साथ ऐसी कोई घटना होती है तो वह कांगड़ा का अपमान है। डीएसपी मदन धीमान का कहना है कि पुलिस के दो पुलिस कर्मी यहां पैनी नजर रखे हुए हैं। उनका कहना है कि श्रद्धालु लापरवाही ना बरतें, पुलिस मुस्तैदी से उनकी हिफाजत में जुटी हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App