मूसेवाला हत्याकांड के दो गैंगस्टर गिरफ्तार, पंजाब के एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने दबोचे

By: Sep 17th, 2022 12:06 am

दोनों अपराधी गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के हैं साथी
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी आया था दोनों आरोपियों का नाम
आरोपियों के खिलाफ 40 से अघिक आपराधिक मामले

निजी संवाददाता — अमृतसर
पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने शुक्रवार को मूसेवाला हत्याकांड में वांछित और कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के दो गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने ट््वीट करके यह जानकारी दी। श्री यादव ने कहा कि एक खुफिया नेतृत्व वाले ऑपरेशन में, एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स ने दो मुख्य फरार सदस्यों को गिरफ्तार किया। अमृतसर से जग्गू भगवानपुरिया गैंग के मनदीप ऊर्फ तुफान और मनप्रीत ऊर्फ मणि रैया दोनों हत्या, डकैती और सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले से जुड़े होने के कई मामलों में वांछित थे।

जंडियाला के खख और राजासांसी के कुकड़ांवाला गांव से गिरफ्तार दोनों गैंगस्टों की पहचान मनदीप ङ्क्षसह उर्फ तूफान और मनप्रीत ङ्क्षसह उर्फ मणि रय्या के रूप में हुई है। दोनों अपराधी कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के साथी हैं और गैंगस्टर राणा कंडोवालिया हत्याकांड के मुख्य संदिग्ध हैं। पिछले साल अगस्त में भगवानपुरिया के प्रतिद्वंद्वी माने जाने वाले गैंगस्टर रणबीर ङ्क्षसह उर्फ राणा कंडोवालिया की एक निजी अस्पताल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दोनों आरोपी मुख्य संदिग्ध थे। प्रतिद्वंद्वी गैंगस्टर राणा कंडोवालिया पर जानलेवा हमले के दौरान घायल हुए रैया तब से गिरफ्तारी से बच रहे थे। उनके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, और हथियार अधिनियम के कई आपराधिक मामले हैं। उल्लेखनीय है कि जुलाई में भी भगवानपुरिया के दो साथी, जगरूप ङ्क्षसह और मनप्रीत ङ्क्षसह, जिन पर 40 से अधिक आपराधिक मामले हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App