कुटलैहड़ में दो को बरसेंगे तोहफे

By: Sep 30th, 2022 12:54 am

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे उद्घाटन-शिलान्यास, 173.35 करोड़ की देंगे सौगात
दिव्य हिमाचल ब्यूरो- ऊना
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दो अक्तूबर को कुटलैहड़ विधानसभा प्रवास के दौरान 173.35 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें 95.60 करोड़ रुपए के उद्घाटन व 77.75 करोड़ रुपए के शिलान्यास शामिल हैं। वीरेंद्र कंवर ने बताया कि सीएम अपने कुटलैहड़ प्रवास के दौरान 19.52 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित मिनी सचिवालय बंगाणा, 14.78 करोड़ रुपए की लागत से बने सीएचसी भवन थानाकलां, 6 करोड़ रुपए से आरएलसी भवन थानाकलां, 2.74 करोड़ रुपए से एथनोबोटानिकल पार्क अंदरौली के प्रशासनिक भवन, 62 लाख से एथनोबोटानिकल पार्क अंदरौली में निर्मित जल भंडारण योजना, 16.37 करोड़ रुपए से उठाऊ सिंचाई परियोजना समूर और सनहाल व 6.62 करोड़ रुपए से ग्राम पंचायत धनेत, पलाहटा व डीहर के लिए निर्मित उठाऊ जलापूर्ति परियोजना का लोकार्पण करेंगे। जबकि 11.36 करोड़ रुपए से रामगढ़धार जलापूर्ति योजना के सुधारीकरण, 16.49 करोड़ रुपए से ग्राम पंचायत कोहडऱा से तूतडू जलापूर्ति योजना के सुधारीकरण व बदोली-त्यूड़ी उठाऊ जलापूर्ति योजना के सुधारीकरण कार्यों का भी शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा सीएम कुटलैहड़ विस क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत 77.75 करोड़ रुपए से बंगाणा तहसील में एचपी शिवा परियोजना के लिए बागवानी बगीचों और वेल्यू चेन डिवेल्पमेंट सिस्टम की आधारशिला रखेंगे।

ऊना में गाड़ी की नीलामी पहली को
ऊना। शिक्षा उपनिदेशक उच्चतर ऊना की गाड़ी नंबर एचपी07ए0554 मारुति कार 800 की नीलामी पहली अक्तूबर को सुबह साढे 11 बजे शिक्षा उपनिदेशक उच्चतर कार्यालय में होगी। यह जानकारी शिक्षा उपनिदेशक उच्चतर जनक सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इच्छुक बोलीदाता नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App