20 लोगों ने समय पर भर दिया लोन

By: Oct 1st, 2022 12:18 am

आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर प्रधानमंत्री स्वनिधि रेहड़ी-फड़ी वालों का मनाया उत्सव

नगर संवाददाता-ऊना
नगर परिषद ऊना में शुक्रवार को आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर प्रधानमंत्री स्वनिधि-स्वावलंबी रेहड़ी फड़ी वालों का उत्सव मनाया गया। स्वनिधि-स्वावलंबी महोत्सव में अतिरिक्त उपायुक्त ऊना डा. अमित कुमार शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। एडीसी अमित शर्मा ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री ने कोरोना जैसी भयंकर महामारी के दौर से गुजरने वाले लोगों को अपना कार्य पुन: स्थापित करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु प्रधानमंत्री स्वनिधि स्वावलंबी योजना का शुरू की थी। एडीसी ने बताया कि स्वनिधि योजना के तहत ऐसे व्यक्ति जो रोजमर्रा के समान बेचते या सेवाएं मुहैया करवाते हैं, किसी अस्थायी रूप से बने हुए स्टॉल या गली में घूम-घूम कर अपनी सेवाएं देने वाले, फल, सब्जी, चाय पकोड़ा, अंडे, कपड़े, किताब, लेखन सामग्री बेचने वाले, नाई की दुकान, मोची, पान की दुकान व लॉन्ड्री की सेवाएं देने वाले इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी ने कहा कि एमसी ऊना में 43 लाभार्थियों को दस-दस हजार रुपए के लोन विभिन्न बैंकों से मुहैया करवाए गए थे, जिसमें से 20 लोगों ने लोन की समय पर अदायगी करके दूसरे लोन के लिए आवेदन कर दिया है। इसके अलावा स्ट्रीट वेंडर्ज प्रकाश चंद और राज कुमार को डिजिटल माध्यम से लेन- देन करने के लिए तथा बैंक ऑफ बडौदा, पीएनबी, कैनरा व बैंक ऑफ इंडिया को स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्ज को लोन मुहैया करने के लिए सम्मानित किया गया। उत्सव में पूर्वी कलामंच जलग्रां के कलाकारों द्वारा गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर पार्षद उर्मिला देवी, ममता कश्यप, कार्यकारी अधिकारी एमसी ऊना संदीप कुमार, सहायक अभियंता अश्वनी कुमार, कैप्टन चरणदास, सफाई निरीक्षक आशुतोष शर्मा, सफाई पर्यवेक्षक विजय कुमार, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन से सुशील कुमार, अभिषेक पठानिया, मनोज शर्मा, अंजु सोनी, वरुण ठाकुर सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App