निजी संवाददाता — चंडीगढ़
यूएसए की विश्वविख्यात स्टेनपफोर्ड यूनिवर्सिटी एवं यूरोपियन पब्लिशर्स एल्सेवियर द्वारा जारी विश्व के अग्रणी वैज्ञानिकों की सूची में आचार्य बालकृष्ण को शामिल किया गया है। इससे न केवल पतंजलि अपितु आयुर्वेद व योग के प्रति निष्ठा रखने वाले वैज्ञानिक व अनुसंधनकर्ता सभी गौरवान्वित अनुभव कर रहे हैं। इससे पहले यूएनओ की संस्था यूएनएसडीजी द्वारा भी आचार्य को सम्मानित किया गया था। योगगुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि आचार्य जी ने विश्व के अग्रणी व ख्यातिप्राप्त वैज्ञानिकों में स्थान प्राप्त कर बॉटनी बेस्ड मेडिसिन सिस्टम, योग-आयुर्वेद चिकित्सा तथा चिकित्सा के परिणामों को वैश्विक स्तर पर गौरवान्वित किया है।
आयुर्वेद के क्षेत्रा में कार्य करने वाली पतंजलि पहली ऐसी संस्था है, जिसके पास एनएबीएच मान्यता प्राप्त दो हॉस्पिटल के साथ एनएबीएल, डीएसआईआर, सीपीसीएससीईए व डीबीटी से मान्यता प्राप्त विश्वस्तरीय अनुसंधान प्रयोगशालाएं हैं। आचार्य जी के नेतृत्व में संचालित पतंजलि अनुसंधन संस्थान के अंतर्गत अनेकों आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों पर वृहद् स्तर पर अनुसंधान करके उन्हें विभिन्न विश्व प्रसि (रिसर्च जर्नल्स में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया। यहां लगभग 500 वैज्ञानिक निरंतर शोधकार्य में संलग्न हैं।