बम धमाके से फिर दहला अफगानिस्तान: काबुल के स्कूल में आत्मघाती हमला, 46 लड़कियों समेत 53 की जान गई
आतंकियों ने हाजरा बाहुल्य इलाका बनाया निशाना
एजेंसियां — काबुल
अफगानिस्तान एक बार फिर से बम धमाके से दहल उठा है। जानकारी के मुताबिक पश्चिमी काबुल में शाहिद माजरी रोड पर एक स्कूल में भीषण आत्मघाती हमला हुआ है। इस हमले में 46 लड़कियों समेत कुल 53 लोगों की मौत हो गई है। इस धमाके में 80 से अधिक लोगों के घायल होने की भी खबर है। यह विस्फोट सोमवार को अफगानिस्तान की राजधानी के पश्चिमी हिस्से में हुआ, जिसमें एक और हजारा आबादी वाले इलाके को निशाना बनाया गया। विस्फोट काबुल के समय के अनुसार दोपहर करीब दो बजे हुआ। काफी जोरदार हुए एक धमाके बाद स्कूल और आसपास चीख-पुकार मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे। तालिबान के अधिकारियों ने अभी तक विस्फोट पर कोई बयान जारी नहीं किया है। वहीं धमाके के बाद कई एजेंसियां अलर्ट पर हो गई हैं। गौरतलब है कि इस धमाके से पहले शुक्रवार को हजारा के पड़ोस में एक कालेज में भी भीषण बम विस्फोट हुआ था। संयुक्त राष्ट्र मिशन ने सेामवार को ही उसके बारे में बताते हुए कहा कि काज एजुकेशनल सेंटर में हुए एक आत्मघाती बम विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढक़र 43 हो गई है और यह अभी और बढ़ सकती है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App