कृषि विश्वविद्यालय के छात्र सचिन शर्मा को यूएसए में फैलोशिप

By: Oct 15th, 2022 10:19 pm

अमरीका में उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाला कृषि विवि का दूसरा छात्र

जयदीप रिहान — पालमपुर
प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के छात्र सचिन शर्मा को अमेरिका के प्रसिद्ध मोंटाना स्टेट यूनिवर्सिटी में डाक्टरेट अध्ययन के लिए चुना गया है। डाक्टरेट करने के लिए उन्हें 76 लाख की धनराशि बतौर छात्रवृत्ति मिली है। कृषि महाविद्यालय के प्लांट पैथोलॉजी विभाग के छात्र सचिन शर्मा को अमरीका के मोंटाना स्टेट यूनिवर्सिटी के प्लांट साइंसेज एंड प्लांट पैथोलॉजी विभाग में डाक्टरेट छात्रवृत्ति के लिए चुना गया है। सचिन ने स्नातक और स्नातकोत्तर शिक्षा इसी विश्वविद्यालय से प्राप्त की है। सचिन को अगले चार वर्षों के लिए अमरीकी सरकार द्वारा प्रति वर्ष 19 लाख रुपए का अनुदान मिलेगा। वह राल्स्टोनिया प्रजाति के जीवाणु में एंटीबायोटिक उत्पादन के तंत्र पर शोध करेंगे।

कुलपति प्रदे एचके चौधरी ने छात्र के प्रमुख सलाहकार डा. प्रदीप कुमार और विभागाध्यक्ष डा. डीके बनयाल की भी सराहना की। कृषि विश्वविद्यालय के एक अन्य छात्र बीजे राजू को इस साल मई में अमेरिका के क्लेम्सन विश्वविद्यालय में डाक्टरेट अध्ययन के लिए 1.20 करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति के साथ चुना था। उन्होंने कहा कि वे दोनों प्रतिभाशाली छात्रों का अनुकरण करें जिन्होंने विश्वविद्यालय, उनके शिक्षकों और उनके माता-पिता का नाम रोशन किया है। सचिन ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, अपने एमएससी के रिसर्च गाइड, प्लांट पैथोलॉजी विभाग के संकाय सदस्यों को दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App