विजयदशमी से पहले निवेशकों के बल्ले बल्ले, सेंसेक्स-निफ्टी में सवा फीसदी से अधिक की तेजी

मुंबई – वैश्विक स्तर से मिले सकरात्मक संकेतों के बल पर घरेलू स्तर पर हुयी चौतरफा लिवाली के बल पर विजयदशमी से पहले आज निवेशक बल्ले बल्ले हुए जब सेंसेक्स और निफ्टी में सवा फीसदी से अधिक तेजी दर्ज की गयी।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1276.66 अंक उछलकर 58 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करते हुये 58065.47 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 386.95 अंकों की बढ़त लेकर 17 हजार अंक के पार 17274.30 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली बनी रही जिससे बीएसई का मिडकैप 2.42 प्रतिशत उछलकर 25141.18 अंक पर और स्मॉलकैप 1.49 प्रतिशत चढ़क 28723.02 अंक पर रहा।

बीएसई में सभी समूहों में तेजी रही जिसमें धातु में सबसे अधिक 3.43 प्रतिशत और हेल्थकेयर में सबसे कम 0.78 प्रतिशत की तेजी रही। इस दौरान बीएसई में कुल 3564 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 2580 को मुनाफा हुआ और 855 कंपनियां इस तेजी में भी नुकसान में रही जबकि 129 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

वैश्विक स्तर पर हांगकांग 0.83 प्रतिशत और चीन के शंघाई कंपोजिट 0.55 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर सभी प्रमुख सूचकांक हरे निशान में रहा। इसमें ब्रिटेन का एफटीएसई 2.08 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 3.15 प्रतिशत और जापान का निक्केई 2.96 प्रतिशत शामिल है। अमेरिकी शेयर बाजार में भी हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।