हिम गृह योजना पर जागरूक किए कारोबारी

By: Oct 2nd, 2022 12:55 am

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने डलहौजी में होटल कारोबारियों के लिए लगाई कार्यशाला

स्टाफ रिपोर्टर, डलहौजी
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से होटल माउंट व्यू डलहौजी में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता प्रदूषण बोर्ड के पर्यावरण अभियंता राहुल शर्मा ने की। कार्यशाला में प्रदेश योजना आयोग के सदस्य व पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष मनोज चड्डा, होटल एसोसिएशन डलहौजी के महासचिव हरप्रीत सिंह व उपाध्यक्ष करण मोंगा सहित बड़ी संख्या में होटल कारोबारियों ने भाग लिया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अभियंता राहुल शर्मा ने बताया कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य होटल कारोबारियों को हाल ही में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा लांच की गई हिम गृह योजना के प्रति जागरूक करना था।

उन्होंने होटल कारोबारियों को जागरूक करते हुए कहा कि पर्यावरण की दिशा में राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा होटलों के लिए शुरू की गई हिमाचल प्रदेश ग्रीन स्टार रेटिंग इनिशियेटिव हिम-गृह लोगों को पर्यावरण के लिए प्रेरित करेगी। इस योजना के तहत होटल कारोबारी अपने यूनिट को रजिस्टर कर स्टार रेटिंग प्राप्त कर सकते हैं, जिससे कि पर्यावरण सरंक्षण की दिशा में सकारात्मक रूप से अधिक से अधिक लोग जुडक़र इसके उपायों की जानकारी भी प्राप्त कर सकें और पर्यावरण बचाव के प्रति और अधिक जागरूक भी हो सके। इस अवसर पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता अखिल ठाकुर, सुदेश कुमार व रविंद्र कुमार भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App