वृद्धजनों को मफलर, टोपी से किया सम्मानित

By: Oct 2nd, 2022 12:55 am

जिलास्तरीय वृद्धजन सम्मान व मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में बोले मुख्य निर्वाचन अधिकारी, बुजुर्गों का योगदान और अनुभव हमेशा प्रेरणास्रोत

दिव्य हिमाचल ब्यूरो, चंबा
मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने कहा है कि वृद्ध मतदाताओं का चुनावी प्रक्रिया में निरंतर योगदान महत्त्वपूर्ण है। वृद्ध मतदाताओं के जज्बे से विशेषकर युवा एवं भावी मतदाताओं को बिना किसी भेदभाव और भयमुक्त होकर मतदान करने के प्रति प्रेरणा अवश्य लेनी चाहिए। वह शनिवार को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर बचत भवन में आयोजित जिलास्तरीय वृद्धजन सम्मान एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगभग बारह सौ के करीब ऐसे मतदाता हैं, जिन्होंने अपनी आयु के सौ वर्ष पूरे किए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि चूंकि मतदान करना मतदाताओं का अधिकार एवं राष्ट्र के प्रति अहम जिम्मेदारी भी है। ऐसे में शतायु एवं वृद्धजन मतदाताओं का योगदान और बहुमूल्य अनुभव हमेशा प्रेरणास्रोत रहेंगे। उन्होंने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि युवा एवं भावी मतदाता भारतीय लोकतंत्र के प्रति अपने अपने कर्तव्य का पालन सुनिश्चित बनाते हुए बिना किसी भेदभाव और भय मुक्त होकर मतदान करने के प्रति प्रेरणा अवश्य लेंगे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने शतायु एवं 80 वर्ष से अधिक वृद्धजन मतदाताओं को मफलर एवं टोपी भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने भारतीय चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की ओर से सम्मान पत्र भी प्रदान किए। उन्होंने स्वीप गतिविधियों के तहत भूरे भालू के संरक्षण और मतदाता जागरूकता के लिए मू भी गाणा वोट पाणा टैग लाइन पर आधारित भोलू नामक शुभंकर प्रतीक का अनावरण भी किया। इससे पहले उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी राणा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं उपस्थित सभी गणमान्य वृद्धजन मतदाताओं का स्वागत करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग को शाल-टोपी एवं जिला की प्रसिद्ध धातु शिल्पकला कृति चंबा थाल भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में जिला वृद्धजन आइकन एवं शतायु मतदाता सरदार प्यार सिंह भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

भटियात मुख्यालय में बुजुर्ग मतदाताओं को सम्मान
चुवाड़ी। अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर मुख्यालय चुवाड़ी में अस्सी साल से अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। रजिस्ट्रीकरण निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम भटियात सुनील कैथ द्वारा समिति हाल में शनिवार को वरिष्ठ मातदाताओं को सम्मानित किया गया।

इन मतदाताओं को मिला सम्मान
वृद्धजन मतदाताओं कर्म सिंह जसरोटिया, उत्तम चंद शर्मा, कर्म सिंह, सत्यप्रसाद वैद्य, प्रेमलाल, विश्वामित्र महाजन, केवल कृष्ण, पूर्ण चंद ठाकुर, ठाकुर दीवान चंद नांगला, ब्रह्मदत्त शर्मा, पवन कुमार महाजन, मखौली राम, डीपी उपाध्याय, धर्मपाल, नूर मोहम्मद, हरबंस पुरी, हरि राम पुरी, किशनचंद, सरदार संत सिंह सेठी, ज्ञान कौर, केएल शाह, पीएल ठाकुर, वजीर चंद शर्मा, निरंजना चोपड़ा, टीआर महाजन, जगदीप पुरी, चमेली देवी, विश्वनाथ गुप्ता, मनोहर लाल कश्मीरी व प्रकाश चंद को सम्मानित किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App