अंडर-12 टूर्नामेंट में छाए हलाहं और पनोग जोन

By: Oct 2nd, 2022 12:55 am

सुभाष शर्मा – नाहन
शिक्षा खंड बकरास की 27वीं खंड स्तरीय अंडर-12 ब्वायज व गल्र्ज खेलकूद प्रतियोगिता का समापन राजकीय प्राथमिक पाठशाला कोटापाब मैदान में शनिवार को हुआ। दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ भारतीय सेना से सेवानिवृत्त सैनिक बलदेव सिंह ठाकुर ने किया। शिक्षा खंड बकरास के कनिष्ठ कार्यालय सहायक अशोक चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि 27वीं खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शिक्षा खंड बकरास के जोन जिनमें बकरास, मिल्लाह, पनोग व हलाहं जोन ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि इस दौरान कबड्डी प्रतियोगिता के ब्वायज गु्रप में पनोग जोन प्रथम स्थान पर रहा, जबकि इसी इवेंट में हलाहं जोन उपविजेता रहा। वहीं लड़कियों के कबड्डी प्रतियोगिता में हलाहं जोन विजेता रहा, जबकि पनोग जोन उपविजेता घोषित किया गया।

खो-खो के मुकाबलों में ब्वायज वर्ग में हलाहं जोन ने बाजी मारी, जबकि पनोग जोन उपविजेता रहा। वहीं गल्र्स में भी हलाहं जोन का दबदबा रहा, जबकि उपविजेता पनोग जोन रहा। वालीबाल खेल में ब्वायज वर्ग में पनोग जोन विजेता व गल्र्स में मिल्लाह जोन अव्वल रहा। वहीं एथलेक्टिस में लडक़ों व लड़कियों के वर्ग में मिल्लाह जोन ने बाजी मारी। प्रतियोगिता के समापन समारोह में बीडीसी चेयरपर्सन शिलाई अनिता वर्मा ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। वहीं विजेताओं को पारितोषिक देकर आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभसंदेश दिया। इस दौरान यहां बीडीसी वाईस चेयरपर्सन बलबीर सिंह, शिक्षा खंड बकरास के कार्यकारी प्राथमिक शिक्षा अधिकारी जालम सिंह, कनिष्ठ कार्यालय सहायक अशोक चौहान, पीटीएफ अध्यक्ष सोहन सिंह, सचिव जागर सिंह, मेजबान जोन प्रभारी सुरेंद्र सिंह इत्यादि मौजूद रहे। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App