बिलासपुर की हैंडबाल टीम ने जीता गोल्ड

By: Oct 2nd, 2022 12:59 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- बिलासपुर
सरकाघाट में सम्पन्न हुई अंडर-14 स्कूली हैंडबाल प्रतियोगिता में जिला बिलासपुर स्कूल हैंडबाल टीम की खिलाडिय़ों ने स्वर्ण पदक हासिल कर अपने स्कूल व कोच का नाम रोशन किया। जिला बिलासपुर हैंडबॉल अंडर 14 महिला टीम की कोच स्नेहलता ने बताया कि उनकी खिलाडिय़ों ने सभी टीमों के एकतरफा मुकाबले में हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। स्नेहलता ने कहा कि वह अपनी अंडर-14 खिलाडिय़ों के इस बेहतर प्रदर्शन से खुश हंै व उम्मीद है कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी उनकी खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर स्कूल जिला, राज्य व खासतौर पर मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी का नाम रोशन करेंगी। बता दें कि यह सभी खिलाड़ी बिलासपुर के घुमारवीं के मोरसिंघी में चल रही मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी में प्रशिक्षण प्राप्त करती है।

इस नर्सरी की 34 खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी है जिसमें 3 एशियन गेम्ज, 6 हाल ही हुई कनिष्ठ एशियन चैंपियनशिप में जिसमें भारत ने स्वर्ण जीता थाए इसके अलावा 100 से अधिक खिलाड़ी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीत चुके है। अब यह अंडर 14 खिलाड़ी भी वरिष्ठ खिलाडिय़ों के नक्शे कदम पर चल मेडल जीत रहे है। स्नेहलता ने कहा कि उन्हें इन खिलाडिय़ों से आगे भी बेहतर खेल प्रदर्शन की पूरी उम्मीद है। उन्होंने कहा कि यह खिलाड़ी मैदान में दिल लगा कर मेहनत करती है जिसका ही यह फल है कि यह खिलाड़ी हर क्षेत्र में मेडल जीत रही है। स्कूल प्रधानाचार्य व अन्य अध्यपकों ने टीम के मेडल जीतने पर टीम सदस्यों व कोच स्नेहलताए मैनेजर को बधाई दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App