वालीबाल प्रतियोगिता में हरियाणा पुलिस ने मारी बाजी

By: Oct 7th, 2022 12:55 am

परवाणू में दशहरा उत्सव पर सजी दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता; राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों ने दिखाया दम, विजेता टीम को मिले 51 हजार
निजी संवाददाता-परवाणू
हिमाचल के परवाणू में वेलफेयर एंड कल्चरल काउंसिल व स्पोर्ट्स क्लब परवाणू द्वारा लगभग दो वर्षों के अंतराल के बाद सेक्टर-5 स्थित दशहरा ग्राउंड में दो दिवसीय दशहरा मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। दशहरा मेला उत्सव में आप नेता हरमेल धीमान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। हरमेल धीमान ने इस दौरान दशहरा कमेटी को 51 हजार की सहयोग राशि भेंट की साथ ही दो वर्ष के बाद फिर शुरू हुए दशहरा उत्सव की जमकर सराहना की। हरमेल धीमान ने कहा की परवाणू में केवल एक ऐसा उत्सव होता है जो विशाल रूप से आयोजित किया जाता है जिसमे खेल प्रतियोगता भी शामिल है। बालीबाल प्रतियोगिता में अंतर-राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भाग लेते हैं जो की पुरे परवाणू के लिए गौरव की बात है।

दशहरा उत्सव में प्रदेश महिला आयोग डा डेज़ी ठाकुर भी बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में पहुंची। दशहरा कमेटी ने महिला आयोग अध्यक्षा डेज़ी ठाकुर का फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया। डा. डेजी ठाकुर ने बालीबाल सीनियर मैच में विजेता टीम रही हरियाणा पुलिस टीम को 51 हजार व ट्रॉफी साथ ही उपविजेता टीम जगदेव कलां अमृतसर को 31 हजार व ट्रॉफी पुरस्कृत की गई । परवाणू सहायक आयुक्त गौरव महाजन भी कार्यक्रम में विशेष अतिथि रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान एक नजारा देखने को मिला जब दशहरा उत्सव को जन्म देने वाले फाउंडर ऐनएल वालिया भी कार्यक्रम में पहुंचे तो मौजूद सभी गणमान्य लोगों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। वहीं परवाणू स्थानीय प्रशासन ने दशहरा उत्सव को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिनमे परवाणू पुलिस, अग्निशमन विभाग, स्वास्थ्य विभाग व नगर परिषद प्रमुख रहे।