HP Election-2022: भाजपा ने 5 महिलाओं पर खेला दांव, SC के 11 और ST के हिस्से 8 सीटें

By: Oct 19th, 2022 2:24 pm

शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 62 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। बुधवार सुबह जारी लिस्ट के मुताबिक अनुसूचित जाति के 11 उम्मीदवार और एसटी के आठ उम्मीदवार हैं।

पांच महिला नेत्रियों में चंबा से इंदिरा कपूर, इंदौरा से रीता धीमान, शाहपुर से सरवीण चौधरी, पच्छाद से रीना कश्यप और रोहड़ू से शशिबाला को टिकट मिले हैं।

करसोग से हीरा लाल की जगह नए चेहरे दीप राज को पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किया है। नूरपुर में नए चेहरे रणवीर सिंह निक्का और शिमला में चाय वाले संजय सूद को टिकट मिला है। अर्की से गोविंदराम शर्मा को पिछले दो टिकट काटने के बाद फिर टिकट मिला है। इंदु वर्मा को दिल्ली बुलाया गया लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया। ठियोग सीट से अजय श्याम चुनाव लड़ेंगे। दो मंत्रियों सुरेश भारद्वाज और राकेश पठानिया के हलके बदले गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App