पांच दिन से सडक़ से कटा आईआईटी मंडी

मंडी-बजौरा कुल्लू वाया कमांद-कटौला रोड पर मौसम साफ होने के बाद भी गिर रहा मलबा

हरीश ठाकुर — कटौला
मंडी-बजौरा कुल्लू वाया कमांद-कटौला रोड आईआईटी मंडी के घोड़ा फार्म के पास पहाड़ी से फिर भारी और बार-बार भू-स्खलन होने के कारण पिछले पांच दिनों से बंद पड़ा है। इस कारण आईआईटी के साउथ कैंपस का का सडक़ संपर्क पांच दिनों से बंद पड़ा है। मौसम साफ रहने के बावजूद भारी मलबा सडक़ पर गिर रहा है। इस कारण मार्ग में यातायात ठप हो जाने से दोनों ओर गाडिय़ों की लंबी कतारें लग गईं। वहीं रुक-रुक कर मलबा गिरता रहा। इससे मार्ग में छोटे-बड़े वाहनों सहित दोपहिया वाहनों की आवाजाही भी बंद है। इससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। लोग पीठ पर उठाकर सामान ला रहे हैं और दो पहिया वाहन वाले पैदल फुटपाथ वाले रास्ते से जान जोखिम डाल कर अपने बाइक और स्कूटी को निकाल रहे हैं। स्थानीय निवासी शेर सिंह, भीम चंद ठाकुर पप्पू ठाकुर अमीत ठाकुर का कहना है कि लोगों को बहुत इस सडक़ मार्ग बंद होने के कारण मार्ग बाधित रहने के कारण उत्तरशाल सहित रोपा चैहटीगढ़ जाने वाले यात्रियों और कर्मचारियों को मंडी-कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग से सफर करते हुए वाया बजौरा होकर कटौला उत्तरशाल पहुंचना पड़ा, वहीं मंडी जिला के कमांद आईआईटी के प्रशिक्षुओं, कर्मचारियों, अधिकारियों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बता दें कि पिछले एक माह से मलबा गिर रहा है। इस कारण समय-समय पर मार्ग बाधित हो रहा है। गुरुवार से लेकर यह मार्ग बाधित हुआ।

सोमवार को भी मार्ग बाधित होने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। उधर, उपायुक्त अरिंदम चौधरी का कहना है कि संबंधित विभाग को समस्या का स्थायी हल निकालने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। लोक निर्माण विभाग उपमंडल कमांद के सहायक अभियंता विनायक कश्यप ने कहा मलबा हटाने के लिए मशीनरी लगाई गई है। छोटी गाडिय़ां और दो पहिया वाहन के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा छबेरी से घड़पा थान मार्कंडेय ऋषि के मंदिर तक वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की जा रही है, जिसके लिए विभाग के पिछले कल सर्वे कर दिया है और यह लगभग एक किलोमीटर का नया सडक़ मार्ग निकलेगा, जिसमें कई लोगों की निजी भूमि भी आ रही है, जिनसे बातचीत कर ली गई है और जल्द ही दूसरे वैकल्पिक मार्ग का निर्माण जल्द ही शुरू किया जाएगा। (एचडीएम)