काबुल दहला, 100 से ज्यादा बच्चों की मौत, अफगानिस्तान के दश्त-ए-बारची इलाके में काज शिक्षा केंद्र में बड़ा धमाका

By: Oct 1st, 2022 12:06 am

एजेंसियां — काबुल

अफगानिस्तान में एक बार फिर से आत्मघाती हमला हुआ है। इस बार राजधानी काबुल को निशाना बनाया गया है। रिपोट्र्स के मुताबिक काबुल के एक शिक्षा केंद्र में आत्मघाती बम विस्फोट हुआ है। इसमें कम से कम 100 बच्चों की मौत हो गई है। स्थानीय मीडिया की मानें तो घटना में ज्यादातर छात्र मारे गए हैं। ज्यादातर हजारा और शिया थे। हजारा अफगानिस्तान का तीसरा सबसे बड़ा जातीय समूह है। जानकारी के मुताबिक विस्फोट शहर के पश्चिम में दश्त-ए-बारची इलाके में काज शिक्षा केंद्र में हुआ। यहां यह एक विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा को लेकर रिहर्सल चल रही थी।

इसका मकसद छात्रों को असली परीक्षा के लिए तैयार करना था। कक्षा खचाखच भरी थी। तभी यह हादसा हुआ। मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। तालिबान के एक अधिकारी ने बताया, राजधानी काबुल के शिया बहुल इलाके में शुक्रवार सुबह हमला किया गया। यहां दशती बारची इलाके में एक शिक्षा संस्थान के अंदर विस्फोट हुआ। प्रवक्ता अब्दुल नफी टकोर ने बताया, जानकारी बाद सुरक्षा बलों को घटनास्थल पर रवाना किया गया है। हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App