मां करेंगी किडनी डोनेट और मां चिंतपूर्णी करेंगी उपचार में मदद

By: Oct 2nd, 2022 12:45 am

स्टाफ रिपोर्टर- गगरेट
शारदीय नवरात्र पर्व पर हर कोई आदि शक्ति मां भगवती के आगे नतमस्तक होकर सुख, समृद्धि की कामना कर रहा है। दुखों को हरने वाली मां के आगे विकास खंड गगरेट के अंबोटा गांव की एक बेबस मां भी अपने बेटे को सांसें देने की मुराद मांग रही है। ऐसे में जगत जननी मां भगवती एक मां की मुराद को भला कैसे अनसुना करती। किडनी की गंभीर बीमारी से ग्रस्त अंबोटा गांव के हरीश को उसकी मां अपनी किडनी डोनेट करेगी लेकिन बीमारी से इस परिवार को इस कद्र कंगाल किया कि ये परिवार पैसे-पैसे को मोहताज हो गया। हरीश की मां उसे अपनी किडनी डोनेट करेगी तो मां चिंतपूर्णी उसके उपचार में सहयोग करेंगी। मां चिंतपूर्णी मंदिर ट्रस्ट से दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता हरीश के खाते में आते ही हरीश शनिवार को जालंधर के निजी अस्पताल में दाखिल हो गया है। यहां मंगलवार को उसका सफलतापूर्वक किडनी ट्रांसप्लांट हो पाएगा। इसे कुदरत का क्रूर मजाक कहें कि मां-बाप बेटे के सिर सेहरे सजाने के सपने देख रहे थे कि इसी दौरान अंबोटा गांव के हरीश कुमार को महज तेइस साल की आयु में किडनी की गंभीर बीमारी ने घेर लिया। तब हरीश के पिता बेटे की सांसों के रक्षक बने और अपनी किडनी देकर बेटे को जीवनदान दिया लेकिन छह साल बाद फिर से इस परिवार पर दुखों का वज्रपात हुआ।

हरीश की किडनी फिर से जवाब दे गई। इस पर मां ने बेटे को मौत के क्रूर पंजों से छीन लेने की ठानी और अपनी किडनी देकर बेटे को नया जीवन देने के लिए आगे आईं। अब आर्थिक तंगी रास्ते की सबसे बड़ी बाधा बन गई। मीडिया जब इस परिवार की आवाज बनी तो कई दानी सज्जन इस परिवार की मदद को आगे आए और हिमोत्कर्ष संस्था ने भी दो लाख रुपए की मदद इस परिवार को की। जब इस परिवार का दुख विधायक राजेश ठाकुर के माध्यम से संवेदनशील उपायुक्त राघव शर्मा के पास पहुंचा तो मानों मां चिंतपूर्णी का लंबी आयु का आर्शीवाद हरीश को देने के वह माध्यम बने। हरीश का उपचार पैसे की कमी से न रुक पाए इसके लिए उपायुक्त राघव शर्मा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मां चिंतपूर्णी मंदिर ट्रस्ट की ओर से दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता इस परिवार को मुहैया करवाई है। वहीं, मंगलवार को अब उसका किडनी ट्रांसप्लांट हो पाएगा। विधायक राजेश ठाकुर ने बताया कि मां चिंतपूर्णी मंदिर ट्रस्ट की ओर से हरीश के उपचार के लिए दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता मुहैया करवाई गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App