अब मोबाइल ऐप पर चुनावी शिकायत, इलेक्शन कमीशन 100 मिनट में करेगा कार्रवाई

By: Oct 3rd, 2022 4:34 pm

स्टाफ रिपोर्टर—शिमला

शिमला। हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनावों में मोबाइल ऐप पर लोग चुनावी गड़बडिय़ों से संबंधित शिकायत कर सकते हैं। शिकायत करने के 100 मिनट के अंदर चुनाव आयोग की ओर से शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी। आगामी विधानसभा चुनावों में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों के लिए चुनाव आयोग की ओर से मोबाइल ऐप तैयार किया है। इस ऐप पर फोटो, वीडियो और लिखित रूप में लोग शिकायत कर सकते हैं।

गूगल प्ले स्टोर से यह ऐप डाउनलोड किया जा सकता हैं। प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही यह ऐप प्रभावी हो जाएगा। अगर आपके आसपास कोई भी ऐसी गतिविधि हो रही हैं, जो आदर्श आचार संहिता के नियमों के विपरित हैं, तो आप इस ऐप शिकायत कर सकते हैं। कोई भी व्यक्ति इस ऐप के जरिए कहीं भी आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी दे सकेगा। सी विजिल एप चुनावी गड़बडिय़ों पर तत्काल लगाम लगाने में सहायक होगा।

यह एप सिर्फ चुनाव की घोषणा वाले स्थानों पर ही काम करेगा। सी विजिल के लिए कैमरा, इंटरनेट कनेक्शन और जीपीएस वाला एंड्रायड स्मार्टफोन जरूरी होगा। शिकायत के लिए जागरूक नागरिक को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की एक तस्वीर या अधिक से अधिक दो मिनट का वीडियो रिकॉर्ड कर इस एप पर भेजना है। इसमें शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जाएगी। जीपीएस की मदद से शिकायत वाले स्थान की पहचान की जा सकेगी। इसके लिए शिकायतकर्ता को एक यूनिक आईडी मिलेगी, जिससे वह आगे की कार्रवाई जान सकेगा।

शिकायत दर्ज होने के बाद सूचना जिला नियंत्रण कक्ष के पास जाएगी। फिर इसे फील्ड इकाई को दिया जाएगा। इस ऐप पर केवल आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की ही शिकायत की जा सकेगी। फोटो और वीडियो बनाने के बाद यूजर्स को सिर्फ पांच मिनट का समय मिलेगा। पहले से ली गई फोटो व वीडियो अपलोड करने की अनुमति नहीं है। इसे एंड्रॉयड यूजर प्ले स्टोर से और आईफोन यूजर एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App