पांवटा में दुकानदारों ने लगाए नारे

By: Oct 2nd, 2022 12:57 am

यमुना शरद महोत्सव के दौरान प्रशासन के दुकानें लगाने के फैसले पर भडक़े व्यापारी
कार्यालय संवाददाता-पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में शरद महोत्सव में प्रशासन द्वारा मेले के दौरान दुकानें लगाने को लेकर व्यापारी भडक़ गए हैं। इस दौरान व्यापारियों ने प्रशासन के खिलाफ बाजार से लेकर एसडीएम कार्यालय तक रोष प्रदर्शन किया। व्यापार मंडल पांवटा साहिब के सदस्यों ने कहा कि इस वर्ष यमुना शरद महोत्सव के दौरान गुरुद्वारा ग्राउंड में प्लॉट और दुकानें लगाने का जो निर्णय मौजूदा आयोजन समिति द्वारा लिया गया है, उस बारे में व्यापारियों का आपत्ति है। व्यापारी वर्ग ने मांग की है कि फूड स्टॉल के अलावा किसी भी प्रकार की अन्य दुकानें जैसे बर्तन, कपड़ा, जूते, कॉस्मेटिक जैसे सामान की बिक्री के लिए प्लाट आबंटित न किए जाएं और यह स्टॉल भी सिर्फ तीन दिन तक के लिए ही लगाए जाएं। व्यापार मंडल पांवटा के अध्यक्ष अनिंद्र सिंह नौटी ने बताया कि मेले में बाहर से आए व्यापारी बिना टैक्स के सामान बेचते हैं और त्योहारों के सीजन में ईमानदारी से टैक्स देकर काम करने वाले बाजार के दुकानदारों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

इस दौरान व्यापारियों द्वारा रोष प्रकट करते हुए मेला मैदान में काटे गए प्लॉटों के उपर मिट्टी डालकर इसे बंद किया। इसके अलावा प्लाट लेने वाले ठेकेदार संदीप को भी किसी को मेले में प्लाट न देने के लिए कहा। व्यापार मंडल पांवटा ने आयोजन समिति के अध्यक्ष एसडीएम पांवटा साहिब को निवेदन करते हुए कहा कि यमुना शरद महोत्सव मात्र तीन दिन के लिए आयोजित होता है। इसलिए 15 दिन तक झूले और दुकानें लगाने का कोई औचित्य नहीं बनता क्योंकि होली मेले के दौरान ऐसा करने की परंपरा रही है। अब एक दूसरे आयोजन में इतने दिन तक दुकान स्टॉल लगाकर स्थानीय ईमानदार व्यापारियों को नुकसान न पहुंचाया जाए। इस दौरान अजय संसरवाल, मयंक महावर, रविंद्र खुराना, संजीव कटारिया, पंकज भटनागर, प्रिंस बत्रा, हरीश भोला, दर्शन खालसा, चेतन चुग व वैभव गुप्ता सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App