मोहाली में मां दुर्गा का गुणगान; भगवान परशुराम मंदिर में कन्या पूजन, संगतों के लिए लगाया भंडारा

By: Oct 6th, 2022 12:06 am

मोहाली,  अक्तूबर (निस)

भगवान परशुराम मंदिर एवं धर्मशाला नजदीक रेलवे स्टेशन मोहाली में मां दुर्गा नवमी पर्व पूरी श्रद्धा भावना तथा उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर सुबह मंदिर में विशेष हवन किया गया, जिसके बाद मंदिर में महिला संर्कीतन मंडल की ओर से कीर्तन किया गया और कार्यक्रम के समापन मौके पर 51 कन्याओं का पूजन किया गया। इसके बाद संगतों के लिए अटूट भंडारा लगाया गया। जबकि इससे पहले कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के सीनियर यूथ महिला विंग नेता मैडम अन्नु बब्बर, सर्किल प्रधान मोहाली डा. रविंद्र कुमार, डा. ज्योति, समाजसेवी बाल कृष्ण शर्मा के अलावा मंदिर प्रधान फार्मर कामेंडेंट वीके वैद, नवल किशोर शर्मा, गोपाल कृष्ण शर्मा, जसविंद्र शर्मा, शिव सरन शर्मा, गुरजीत मामा मटौरिया, हेमा गैरोला के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस दौरान संगतों को संबोधित करते हुए और मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों को आप पार्टी के नेताओं ने आश्वासन दिया कि वे मंदिर कमेटी के कार्यक्रम और भव्य मंदिर के देख कर काफी प्रसन्न हैं और भविष्य में जिस भी किसी तरह की मदद की जरूरत होगी वह तन.मन और धन के साथ करेंगें।इस दौरान मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने आप नेताओं और कार्यक्रम में पहुंचे गणमान्य व्यक्तियों को विशेष तौर पर सम्मानित किया और विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App