देहग्रां में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ

By: Oct 2nd, 2022 12:57 am

विस उपाध्यक्ष की मौजूदगी में 20 छात्राओं को रावमापा कन्या तीसा में दिलाया प्रवेश

स्टाफ रिपोर्टर, तीसा
विधानसभा उपाध्यक्ष डा. हंसराज ने शनिवार को ग्राम पंचायत बैरागढ़ स्थित देहग्रां में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का विधिवत शुभारंभ किया। अब स्थानीय लोगों को इलाज करवाने के लिए कई किलोमीटर दूर तीसा अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जसौरगढ़ और झज्जाकोठी में एक्सरे मशीन स्थापित कर दी गई है। दोपहर बाद विधानसभा उपाध्यक्ष डा. हंसराज ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या तीसा का भी विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र चुराह में शिक्षा तंत्र को सुदृढ़ बनाने के लिए उचित प्रयास किए गए हैं। उन्होंने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या तीसा में खोलना उनकी प्राथमिकता और एक सपना था, जिसे आज पूर्ण किया।

उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताने के साथ ही समस्त जनता को बधाई भी दी। विधानसभा उपाध्यक्ष की मौजूदगी में 20 छात्राओं को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या तीसा में प्रवेश भी दिलाया गया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य जयंती दुग्गल, पंचायत समिति अध्यक्ष कौशल्या देवी, जिला महामंत्री वीरेंद्र ठाकुर, प्रधान ग्राम पंचायत तीसा की प्रधान सीमा महाजन, ग्राम पंचायत बैरागढ़ की प्रधान भिलखू देवी, तीसा कालेज के प्राचार्य डा. विद्यासागर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तीसा के प्रधानाचार्य घनश्याम ठाकुर, खंड चिकित्साधिकारी ऋषि पुरी, वन पर्यवेक्षक अजय कुमार और शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App