रक्कड़ में एसडीएम आफिस शुरू

By: Oct 5th, 2022 12:10 am

उद्योग मंत्री ने 7 करोड़ की लागत से बने राजकीय महाविद्यालय के भवन का किया लोकार्पण

टीम-रक्कड़, जसवां-कोटला, गरली, परागपुर
उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने मंगलवार को जसवां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र के रक्कड़ में एसडीएम कार्यालय का शुभारंभ किया। उन्होंने रक्कड़ में ही 7 करोड़ की लागत से बने राजकीय महाविद्यालय रक्कड़ के नवनिर्मित भवन का उद्धघाटन भी किया। इसके बाद उद्योग मंत्री ने जम्बल में 1.78 करोड़ की लागत से निर्मित उठाऊ पेयजल योजना जम्बल बेही के संवर्धन व विस्तार का उद्घाटन कर उसे क्षेत्र की जनता को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि इस योजना के विस्तार से 2 गांवों की लगभग 3200 जनसंख्या लाभान्वित होगी।

उन्होंने कहा कि रक्कड़ के कूहना में 8.24 करोड़ की लागत से फार्मेसी कॉलेज का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। वहीं 80 लाख की लागत से निर्मित सब ट्रेजऱी रक्कड़ का भी निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए सरड़ डोगरी में लगभग 6 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि जसवां प्रागपुर विस क्षेत्र में विकास के नए कीर्तिमान वर्तमान सरकार के कार्यकाल में स्थापित किए गए हैंए जसवां प्रगापुर विस क्षेत्र विकास की दृष्टि से पूरे प्रदेश में अग्रणी रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार ने प्रदेश में हर वर्ग के कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया गया है। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा,मंडल अध्यक्ष विनोद शर्मा, जिला परिषद उपाध्यक्ष स्नेह लता परमार, हरबंस कालिया, दीपक गर्ग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App