छठा दिन… सोलन-मिनस रोड समेत गिरिपार की 17 सडक़ें बंद

संजीव ठाकुर – नौहराधार
तीन विधानसभा क्षेत्रों को राजधानी शिमला से जोडऩे वाले सोलन-मिनस रोड समेत छठे दिन भी गिरिपार की 17 सडक़ें बंद रही। राहत की बात यह है कि लगभग 250 से अधिक गांव को जोडऩे वाले पांवटा-गुम्मा एनएच-707 पर पांच दिनों के बाद यातायात बहाल हो गया है। लोक निर्माण विभाग ने गिरिपार क्षेत्र की सभी प्रमुख सडक़ों को यातायात के लिए खोल दिया है, मगर गुमराह नामक स्थान पर बंद हुई सोलन-मिनस सडक़ को खोलने में तीन से चार दिनों का समय ओर लग सकता है। रोनहाट-रास्त-तांदियो सडक़ पिछले आठ दिनों से बंद है। किसानों की मिर्च, गोभी, टमाटर की फसलें खेतों में ही सडऩे लगी हैं। इस मार्ग पर एक सरकारी बस पिछले आठ दिनों से फंसी हुई है।

समाजसेवी रणदीप खाजटा, महेंद्र, चेत राम, देवी राम, तोता राम, बहादुर , दाता राम व बलि राम आदि ने बताया कि सडक़ बंद होने के कारण क्षेत्र के लोगों को रोजमर्रा की वस्तुओं को खरीदने के लिए 15 किलोमीटर तक का सफर पैदल चलकर तय करना पड़ रहा है। गिरिपार क्षेत्र में पांच दिनों तक हुई भारी बारिश के कारण शिलाई व संगड़ाह डिवीजनों में लोक निर्माण विभाग को 34 करोड़ का नुकसान हुआ है। संगड़ाह में जहां विभाग को 14 करोड़ का नुकसान हुआ है। वहीं शिलाई में 20 करोड़ का नुकसान हुआ है। उधर, इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन शिलाई प्रमोद उप्रेती ने बताया कि शिलाई कि नौ सडक़ें अभी भी बंद हैं। इन सडक़ों को खोलने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। एक्सईएन संगड़ाह आरके शर्मा ने बताया कि संगड़ाह की आठ सडक़ें बंद हैं। सभी सडक़ों को खोलने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। (एचडीएम)