प्रदेशाध्यक्ष बलरामपुरी के बोल, केंद्र सरकार के सहयोग बिना बहाल नहीं होगी ओपीएस

By: Oct 30th, 2022 10:48 pm

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर एचआरटीसी पेंशनर का बड़ा बयान सामने आया है। हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच के प्रदेश अध्यक्ष बलरामपुरी का कहना है कि ओपीएस केंद्र सरकार के सहयोग के बिना बहाल नहीं हो सकती है। चुनावों को देखते हुए राजनीतिक पार्टियां लोगों को रिझाने का काम कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी के बहकावे में न आए और अपने विवेक का प्रयोग कर ही मतदान करें। उन्होंने कहा कि हिमाचल में ओल्ड पेंशन स्कीम बहाली कोई साधारण मुद्दा नहीं है। बिना केंद्र सरकार के ओपीसी बहाल नहीं हो सकती है।

ऐसे में विधानसभा चुनावों में लोगों को पार्टियों के ओपीएस बहाल के प्रलोभन को छोडक़र अपने विवेक से मतदान करना चाहिए। यह बात हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच ने शिमला में आयोजित हुई एक बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि इन दिनों हिमाचल में चुनाव का वातावरण बना हुआ है। सभी राजनीतिक पार्टियां जनता को कर्मचारियों को भ्रमित कर रही है और लुभावने वादे कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App