हर्ष के भाजपा में जाने से चंबा की राजनीति पर कोई असर नहीं

By: Oct 3rd, 2022 12:01 am

स्टाफ रिपोर्टर, डलहौजी
डलहौजी की विधायक आशा कुमारी ने कहा कि हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन के भाजपा में शामिल होने से चंबा की राजनीति पर कोई भी असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हर्ष महाजन बीते 15 वर्ष से चंबा की राजनीति में सक्रिय ही नहीं हैं। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि आजकल भाजपा राजनीतिक तंत्र कम जबकि ईडी व सीबीआई जैसे हथकंडे अपनाने में लगी हुई है। उन्होंने हाल ही में विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज की कथित तौर पर वायरल ऑडियो के बारे में अपनी प्रतियिा देते हुए कहा कि एक जनप्रतिनिधि और वह भी जो विधानसभा उपाध्यक्ष पद पर आसीन हो, ऐसी आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए। यह एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है।

उन्होंने लगातार बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी को लेकर डबल इंजन वाली केंद्र व प्रदेश सरकार को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई व बेरोजगारी चरम सीमा पर है। भाजपा सरकार की नीतियां जनविरोधी हैं, वहीं अब जनता भी सरकार की नीतियों से लोग त्रस्त है। लिहाजा जनता अब चुनावों का बेसब्री से इंतजार कर रही है और आगामी विस चुनावों में जनता भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App