अग्निवीर बनने के लिए मंडी के पड्डल मैदान में तीसरे दिन 1500 युवाओं ने दिखाया दमखम

By: Oct 2nd, 2022 11:46 am

मंडी: अग्निवीर भर्ती के तीसरे दिन मंडी जिले के विभिन्न तहसीलों के 2200 उम्मीदवारों में से 1500 के करीब युवा आज अग्निवीर भर्ती रैली के लिए उपस्थित हुए। निदेशक, आर्मी भर्ती कार्यालय मंडी- कर्नल अविनाश नाथ ने बताया कि बहुत कम उम्मीदवार एक बार असफल होने के बाद फिर से दौड़ के लिए उपस्थित होने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें सलाह दी जाती है कि वे ऐसी चीजों का सहारा न लें क्योंकि सभी सिस्टम कंप्यूटरीकृत हैं और वे पकड़े जाएंगे। ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि मंडी सदर तहसील से अग्निवीर (सामान्य कर्तव्य) के रूप में नामांकन के लिए लगभग 1400 उम्मीदवारों की कल भाग लेने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि अग्निवीर (तकनीकी), अग्निवीर (क्लर्क / स्टोर कीपर तकनीकी) के लिए मंडी, कुल्लू और लाहौल-स्पीति से लगभग 1300 उम्मीदवार )) और अग्निवीर (व्यापारी) कल रैली के लिए उपस्थित होंगे। उन्होंने बताया कि लाहौल-स्पीति के युवा के साथ-साथ कोटली और बल्ह की तहसीलों के युवा 04 अक्तूबर 2022 को भर्ती में भाग लेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App