Women’s Asia Cup 2022 : थाइलैंड से हारा पाक, नटकान चंथाम को प्लेयर ऑफ दि मैच का पुरस्कार

By: Oct 7th, 2022 12:06 am

सिलहट – महिला एशिया कप 2022 में गजब की फॉर्म में चल रही पाकिस्तान को बड़ी-बड़ी टीमें नहीं हरा पा रही थीं, लेकिन थाइलैंड की टीम ने यह काम बेहद रोमांचक अंदाज में किया है। नटकान चंथाम (61) के शानदार अद्र्धशतक की बदौलत थाइलैंड ने पाकिस्तान को महिला एशिया कप के मुकाबले में गुरुवार को एक गेंद शेष रहते चार विकेट से हराकर तीन मैचों में अपनी पहली जीत दर्ज की। पाकिस्तान को 20 ओवर में पांच विकेट पर 116 रन पर रोकने के बाद थाइलैंड ने 19.5 ओवर में छह विकेट पर 117 रन बनाकर तहलका मचा दिया। नटकान चंथाम को उनकी मैच विजयी अद्र्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ दि मैच का पुरस्कार मिला। नटकान चंथाम ने 51 गेंदों की अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए। पाकिस्तान की पारी में सिदरा अमीन ने 64 गेंदों में छह चौकों की मदद से सर्वाधिक 56 रन बनाए। मुनीबा अली ने 15 और निदा डार ने 12 रनों का योगदान दिया। थाइलैंड की तरफ से सोर्ननरीन तिप्पॉच ने चार ओवर में 20 रन पर दो विकेट लिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App