रामलीला मंचन में युवाओं ने लूटी वाहवाही

By: Oct 7th, 2022 12:55 am

मझेड़ा में विजयदशमी के दिन रावण वध से हुआ रामलीला का समापन
निजी संवाददाता – तिनबड़
श्री युवा रामलीला क्लब मझेड़ा द्वारा विजयदशमी के दिन रामलीला मंचन रावण वध के साथ समापन हो गया। समापन समारोह में चढियार गैस सर्विस के प्रबंधक सुशील कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रताप चंद प्राक्कम विशेष तौर पर उपस्थित रहे। दस दिन तक चले इस कार्यक्रम में युवाओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया। इस दौरान युवा क्लब व स्थानीय लोगों के सहयोग से 10 दिन तक भंडारे का आयोजन किया गया। दो वर्षों के अंतराल के बाद हुए रामलीला मंचन में युवाओं ने खूब वाहवाही लूटी। माता सीता के पात्र को इन दिनों में खूब सराहना मिली।

बता दें कि इस चरण के सात वर्ष लूर हुए और लगातार सात वर्षों से सीता के पात्र को निभा रहे। राहुल कौंडल ने इस पात्र को बखूबी निभाकर नई मिशाल पेश की। युवा कलाकार राहुल ने वार्ता के दौरान बताया कि लोगों व क्लब के मुख्य सदस्यों का इतना सहयोग रहता है कि दस दिन के इस कार्यक्रम में कैसे समय बीत गया पता ही नहीं चलता, जिसके लिए वह अपने मुख्य सदस्यों का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने युवा क्लब को 51 सौ की नकद राशि व 51 हजार म्यूजिक सिस्टम के लिए देने की घोषणा की। वहीं विशेष अतिथि प्राक्कम चंद ने 11 सौ नकद व 11 हज़ार अन्य सहयोग को देने की घोषणा की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App