80 करोड़ से बनेंगी 17 आधुनिक इमारतें

By: Nov 28th, 2022 12:02 am

पंजाब के मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी, लोगों को प्रशासनिक कार्य करवाने में मिलेगी सुविधा

चंडीगढ़, २७ नवंबर (मुकेश संगर)

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आम लोगों को उनके रोजाना के प्रशासनिक कार्य पूरा करने में सुविधा देने के उद्देश्य से अहम फैसला लेते हुए रविवार को राज्य भर में सब-डिविजऩल, तहसील और सब-तहसील कांप्लैक्सों के लिए 80 करोड़ रुपए की लागत से 17 अति आधुनिक इमारतों का निर्माण करने की मंजूरी दे दी है। इस संबंध में मंजूरी देने के लिए बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा यह कदम लोगों के टैक्स के पैसे का उनके कल्याण के लिए न्यायपूर्ण ढंग से प्रयोग को सुनिश्चित बनाने के लिए मेरी सरकार की प्रतिबद्धता का हिस्सा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य भर में हज़ारों लोग अपने रोजाना के प्रशासनिक कार्यों के लिए उपमंडल, तहसील और सब-तहसील स्तर के कार्यालयों में जाते हैं। उन्होंने कहा कि यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि लोगों को किसी किस्म की परेशानी का सामना न करना पड़े। भगवंत मान ने कहा कि इससे इन कार्यालयों में काम करने वाले स्टाफ को बेहतर कार्यस्थल सुनिश्चित बनाने के साथ-साथ लोगों को निर्बाध सेवाएं प्रदान की जा सकेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कांप्लैक्स लोगों की सुविधा के लिए आधुनिक तरीके से बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 80 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाली इमारतों में दिढ़बा में सब-डिवीजन कांप्लैक्स के निर्माण पर 16.06 करोड़ रुपए, चीमा में सब-तहसील कांप्लेंस पर 4.46 करोड़ रुपए, बालियांवाली में सब-तहसील कांप्लैक्स पर 1.42 करोड़ रुपए, गोनियाना मंडी में सब-तहसील कांप्लेंस पर 1.04 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

इसी तरह सब-तहसील कांप्लैक्स नथाना पर 1.47 करोड़ रुपए, सब-तहसील कांप्लैक्स दसूहा पर 4.49 करोड़ रुपए, सब-तहसील कांप्लैक्स कलानौर पर 6.49 करोड़ रुपए, नए प्रशासनिक कांप्लैक्स सुल्तानपुर लोधी पर 5.80 करोड़ रुपए, फगवाड़ा में प्रशासनिक कांप्लैक्स में 3.96 करोड़ रुपए, अहमदगढ़ में तहसील कांप्लैक्स पर 5.95 करोड़ रुपए, अमरगढ़ में तहसील कांप्लैक्स पर 6.69 करोड़ रुपए, बस्सी पठाना में प्रशासनिक कांप्लैक्स पर 8.61 करोड़, अबोहर में सब-डिवीजन-तहसील कांप्लैक्स पर 3.50 करोड़ रुपए, बनूड़ में सब-तहसील कांप्लैक्स पर 3.05 करोड़, सब-तहसील कांप्लैक्स माजरी पर 0.5 करोड़ रुपए सब-तहसील कांप्लैक्स ज़ीकपुर पर 0.5 करोड़ रुपए और श्रीचमकौर साहिब में सब-तहसील कांप्लैक्स पर 5.14 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। भगवंत मान ने कहा कि इन कांप्लैक्सों का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा और तय समय के अंदर मुकम्मल कर लिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App